Hamirpur में महिला मशीन ऑपरेटरों के साक्षात्कार 15 को

जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर (Employment Office Hamirpur) में मशीन ऑपरेटरों के 50 पदों हेतु साक्षात्कार लेगी। इन पदों हेतु अभ्यर्थी आठवीं पास या इससे ऊपर होना चाहिए और आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो। इन पदों हेतु केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होंगी।
 
हमीरपुर ।  पंजाब के होशियारपुर स्थित मैसर्ज वद्र्धमान यान्र्स एंड थ्रेड्स लिमिटेड (M/s Vardhman Yarns & Threads Limited) 15 दिसंबर को सुबह साढे दस बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर (Employment Office Hamirpur)  में मशीन ऑपरेटरों के 50 पदों हेतु साक्षात्कार लेगी। इन पदों हेतु अभ्यर्थी आठवीं पास या इससे ऊपर होना चाहिए और आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो। इन पदों हेतु केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होंगी। कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 7228 रुपये से 12,553 रुपये तक मासिक वेतन दिया जायेगा।


  जिला रोजगार अधिकारी (District Employment Officer) सुधा सूद ने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थी को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को उनके मोबाइल नंबर पर सूचना नहीं मिली हो और वह उपरोक्त योग्यता रखती हो तथा उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो तो वह भी हिमाचली स्थाई निवासी प्रमाण पत्र व अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकती है।

यह भी पढ़ेंः-   आपदा प्रबंधन का महत्वपूर्ण अंग है मानसिक स्वास्थ्य : DC देबश्वेता बनिक


 जिला रोजगार अधिकारी (District Employment Officer) ने इच्छुक युवतियों से अनुरोध किया है कि वह पूर्ण तैयारी के साथ साक्षात्कार में भाग लें तथा अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ हिमाचली बोनाफाइड तथा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो जाएं। सुधा सूद ने इच्छुक युवतियों से अनुरोध किया है कि वे साक्षात्कार के समय कोरोना (Corona) संबंधित नियमों का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय (District Employment Office) के दूरभाष संख्या-01972222318 पर सपंर्क किया जा सकता है।