डॉ पुष्पेंद्र वर्मा Fans Club ने बनाई रैपिड एक्शन टीम
कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने बताया कि इस टीम की मदद के लिए एक 37 सदस्यीय केंद्रीय कमेटी भी बनाई गई है । जिसमें उनके नंबर हर स्वयंसेवक को दिए गए हैं ताकि जिस भी तरह की कोई आवश्यकता मरीजों को आए तो उसका निदान किया जा सके और जरूरी सामान मुख्य जगहों से गांव तक पहुंचाया जा सके।
Jan 12, 2022, 18:17 IST
हमीरपुर। कोरोना कि इस नई लहर के कहर को देखते हुए डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब (Dr Pushpender Verma Fans Club) के अध्यक्ष संजीव शर्मा (Sanjeev Sharma) ने बताया कि क्लब के सभी सदस्यों की बैठक हुई और उसमें कोविड (Covid) की नई लहर को देखते हुए पूरे हमीरपुर (Hamirpur) उपमंडल में क्लब के स्वयं सेवकों की टीम हर पंचायत में बनाई गई है। जिसमें 6 से लेकर 10 तक सदस्य हर पंचायत में कोरोना से संबंधित किसी भी स्थिति में अपनी पंचायत में अपने लोगों को मदद पहुंचाएंगे। यह 460 लोगों की टीम कोविड से संबंधित दवाइयां , कोविड मरीजों के घर की सैनिटाइजेशन अथवा अन्य चिकित्सकीय संबंधित सामान पहुंचाने में मदद करेंगे ।
कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने बताया कि इस टीम की मदद के लिए एक 37 सदस्यीय केंद्रीय कमेटी भी बनाई गई है । जिसमें उनके नंबर हर स्वयंसेवक को दिए गए हैं ताकि जिस भी तरह की कोई आवश्यकता मरीजों को आए तो उसका निदान किया जा सके और जरूरी सामान मुख्य जगहों से गांव तक पहुंचाया जा सके।
क्लब के ऑर्गेनाइजिंग सचिव चंचल कुमार ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के लिए चिकित्सकीय हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) 9418080049 रहेगा। जिसमें डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा (Dr Pushpender Verma) से कोई भी कोविड-19 संबंधित चिकित्सीय सलाह ले सकता है।
इसके अलावा किसी भी चिकित्सकीय आवश्यकता या कोविड-19 सम्बन्धित दवाईयों के लिए उन्होंने दूसरे नंबर भी जारी किए हैं। जिनमें 9857046220, दूसरा 7807209009, तीसरा 98 82361015, चौथा 70181 76481 है। उन्होंने आगे बताया कि इस लॉक डाउन में क्लब के स्वयंसेवक समय-समय पर मेडिकल कॉलेज (Medical College) के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान भी करवाते रहेंगे , ताकि इस समय रक्त की कमी ब्लड बैंक में न हो।