luna Bridge Collapsed: भरमौर-पठानकोट एनएच पर लूणा पुल गिरा, 31 पंचायतें कटीं 

जिला चम्बा में शनिवार देररात को एक और पुल टूट गया है। इससे पहले भरमौर के होली में चम्बा होली-मार्ग पर चौली नाला पुल भी गिर गया था। अब पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूणा पुल गिर गया है।
 

भरमौर। जिला चम्बा में शनिवार देररात को एक और पुल टूट गया है। इससे पहले भरमौर के होली में चम्बा होली-मार्ग पर चौली नाला पुल भी गिर गया था। अब पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूणा पुल (luna Bridge Collapsed) गिर गया है। शनिवार देररात को पहाड़ी दरकने के बाद गिरी भारी भरकम चट्टानों के गिरने से पुल टूट गया है। इससे उपमंडल भरमौर की 29 पंचायतों का संपर्क कट गया है।  

यह भी पढ़ेंः-Himachal News: हिमाचल में 5 आईएएस और 9 एचएएस अधिकारियों के तबादले

जानकारी के अनुसार पठानकोट-चम्बा-भरमौर 154 राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूणा के पास चिरचिंड प्रोजक्ट के साथ वर्षों पहले बना सीमेंट का पुल चट्टाने गिरने से टूट गया है। गनीमत रही देररात को वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। लूणा पुल के टूटने के कारण उपमंडल भरमौर से कटा 29 पंचायतों का संपर्क कट गया है। 

यह भी पढ़ेंः-Himachal News: इंतजार खत्म, जून से हिमाचल की 10 लाख महिलाओं को मिलेंगे मासिक 1500 रुपये

आपको बता दें कि पठानकोट-चम्बा-भरमौर मार्ग पर उपमंडल मुख्यालय भरमौर के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था भी नहीं है। इस कारण भरमौर से चम्बा अथवा चम्बा से भरमौर जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उधर, एडीएम भमौर नरेंद्र चौहान ने कहा कि हादसे के बाद लोक निर्माण विभाग और प्रशासन टीम मौके पर भेज दी गई है। 

यह भी पढ़ेंः-PM Kisan Yojana: 13वीं किस्त का इंतजार खत्म, आज आएगा किसान सम्मान निधि का पैसा

आपको बता दें कि क्षमता से अधिक भार वाले वाहनों के गुजरने से हिमाचल प्रदेश (Himachal) के चम्बा-खड़ामुख-होली मार्ग (Chamba-Holi Road) पर चौली नाले पर बना बैली ब्रिज शुक्रवार रात को टूट कर गिर गया था। पुल से गुजर रहे दो माल वाहक वाहन भी नाले में जा गिरे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। हादसा शुक्रवार देर शाम सात बजे के करीब हुआ है। 

यह भी पढ़ेंः-Holi Bridge Accident : क्षमता से अधिक भार वाले दो मालवाहक वाहनों के गुजरने से टूटा चौली पुल, एक की मौत


वाहनों के नाले में गिरने के बाद घायल को कड़ी मशक्कत से निकाला। हादसे में 28 वर्षीय सुभाष चंद पुत्र प्रीतम चंद गांव मांडो (चौबिया) तहसील भरमौर की मौके पर मौत हो चुकी थी। वहीं, हादसे में घायल विवेक ठाकुर (40) पुत्र सोमराज गांव एवं डाकघर बनीखेत को मेडिकल कॉलेज चम्बा रेफर कर दिया है। पुल के टूटने से तहसील मुख्यालय होली की करीब 20 पंचायतें प्रभावित हो गई हैं। 

भरमौर-पांगी के विधायक डॉ. जनकराज ने उपायुक्त चम्बा से कंपनी प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही की एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर को शाम निजी कंपनी प्रबंधन के काम में जुटी गाड़ियां एडिट-3 से मलबा भरकर चौली पुल से होकर कुठेड़ स्थित डैम साइट में क्रशर प्लांट की ओर आ रही थीं।