Corona Vaccine लगवाने में चम्बा वासी सबसे पिसड्डी
शिमला। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ केंद्र (Center) और हिमाचल सरकार (Himachal Gov't) ने बड़े स्तर पर अभियान चलाया हुआ है। मगर इस अभियान की सफलता में लोगों की लापरवाही रोड़ा बन रही है। 100 फीसदी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देकर देश में नंबर वन बनने वाले हिमाचल में अभी भी स्थिति ठीक नहीं है। हिमाचल प्रदेश अभी 55 फिसदी लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई गई है यानी 55 फीसदी लोगों को ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज मिली हैं। प्रदेश के जिलों की स्थिति देखी जाए तो चम्बा जिला वैक्सीनेशन में सबसे पीछे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि बताया कि कोविड-19 के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत राज्य में कुल लक्षित पात्र आबादी में से 55.6 प्रतिशत आबादी को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। प्रदेश में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग है, जिनका कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 30,71,853 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि किन्नौर जिला के बाद अब लाहौल-स्पिति जिला पूरी तरह से वैक्सीनेटिड होने से चंद कदम दूर है। लाहौल-स्पीति जिला में अब तक 82 प्रतिशत लोगों को कोविड की दूसरी डोज लग चुकी है। लाहौल-स्पिति के बाद सोलन जिला वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के मामलें में सबसे आगे है। वैक्सीन की दूसरी डोज के लगवाने के मामले में चम्बा जिला सबसे पीछे हैं। यहां पर सिर्फ 42.5 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है। प्रवक्ता ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने के लिए लक्षित पात्र आबादी का टीकाकरण करने में जिला किन्नौर 102.8 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर जहां प्रदेश भर में अग्रणी बना हुआ है।
यह भी पढ़ेंः-HRTC बस की ब्रेक फेल; सड़क पर पलटी, ड्राइवर की होशियारी से बची 13 सवारी
वहीं, जिला लाहौल-स्पीति 82.1 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर दूसरे व जिला सोलन 73.6 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर तीसरे स्थान पर बना हुआ हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाने में जिला बिलासपुर ने 64.7 प्रतिशत, जिला चम्बा ने 42.5 प्रतिशत, जिला हमीरपुर ने 56.7 प्रतिशत, जिला कांगड़ा ने 51.1 प्रतिशत, जिला कुल्लू ने 53.6 प्रतिशत, जिला मंडी ने 51.8 प्रतिशत, जिला शिमला ने 60.2 प्रतिशत, जिला सिरमौर ने 44 प्रतिशत और जिला ऊना ने 61.3 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया हैं। हिमाचल प्रदेश का किन्नौर जिला वैक्सीन की दूसरी डोज शत-प्रतिशत लगाने वाला देश का पहला जिला बन गया है।