Hamirpur जिला में 6 जनवरी को Corona रोधी टीकाकरण का शेड्यूल जारी
हमीरपुर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री (CMO Dr. R.K Agnihotri) ने बताया कि वीरवार 6 जनवरी को कोरोना रोधी टीकाकरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। डॉ. आरके अग्रिहोत्री (Dr. R.K Agnihotri) ने बताया कि जिला में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों की वैक्सीनेशन (Vaccination) का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर अभिभावकों या बच्चों के मन में वैक्सीन (Vaccine) के संबंध में कोई शंका है तो वह निश्चिंत होकर वैक्सीन (Vaccine) लगवाएं।
वहीं, वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए बच्चों का पंजीकरण (Registration) मौके पर ही किया जाएगा। इसके लिए बच्चों को अपने साथ आधार कार्ड अथवा सरकारी पहचान पत्र या अभिभावकों का मोबाइल नंबर लाना होगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में 31 दिसंबर 2007 से पहले जन्में बच्चों का टीकाकरण (Vaccination) किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने बताया कि जिला के सभी 6 स्वास्थ्य खंडों के स्कूलों में पात्र बच्चों की वैक्सीनेशन (Vaccination) का कार्य विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा।
शेड्यूल इस प्रकार है :
स्वास्थ्य खंड टौणी देवी : हाई स्कूल बफड़ीं, बलोह, बारी और पटनौण (मोबाइल टीम), डीएवी स्कूल हमीरपुर एवं हाई स्कूल सासन, केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर, हाई स्कूल चौकी, प्राइमरी स्कूल लोहाखर और सीनियर सेकेंडरी स्कूल पौहंज।
स्वास्थ्य खंड नादौन : सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौना करौर, हाई स्कूल दंगड़ी, कोटला चिल्लियां, आईटीआई मनज्वाला, हाई स्कूल जनसूह, जसाई, गल्र्स हाई स्कूल धनेटा, शीतल पब्लिक स्कूल, हाई स्कूल बूणी एवं लिल्ली लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल।
स्वास्थ्य खंड भोरंज : सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुक्कड़, नवोदय विद्यालय डुंगरी, हाई स्कूल लुद्दर महादेव, सीनियर सेकेंडरी स्कूल परोल, डिढवीं, हाई स्कूल पंजोत, सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिक्कर खतरियां ।
स्वास्थ्य खंड बड़सर : सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़सर, घंगोट, दांदड़ू, समताणा, टिप्पर, बीबीएन मॉडल स्कूल चकमोह।
यह भी पढ़ेंः- DC Hamirpur ने की गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा
स्वास्थ्य खंड गलोड़ : संत पब्लिक स्कूल हड़ेटा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सनाही, नालटी और सलौणी।
स्वास्थ्य खंड सुजानपुर : सीनियर सेकेंडरी स्कूल कक्कड़ एवं न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल कक्कड़, सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटलांदर एवं बीवीएम पब्लिक स्कूल पटलांदर, हिमाचल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर एवं आईटीआई सुजानपुर।