Facebook का बदल गया नाम, जानें अब किस नाम से होगी पहचान

फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने वीरवार को बड़ी घोषणा करते हुए फेसबुक का नाम (Facebook Name Change) मेटा कर दिया गया है।

 

फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने वीरवार को बड़ी घोषणा करते हुए फेसबुक का नाम (Facebook Name Change) बदल दिया है। फेसबुक (Facebook) से बदलकर मेटा (Meta) कर दिया गया है। कंपनी के कनेक्ट इवेंट में इस बात की घोषणा की गई। इस दौरान फेसबुक की ओर से ट्विटर पर लिखा गया, ''फेसबुक का नया नाम मेटा (Meta) होगा। मेटा (Meta) मेटावर्स बनाने में मदद करेगा। एक ऐसी जगह जहां हम खेलेंगे और 3डी तकनीक के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगे। सामाजिक जुड़ाव के अगले चैप्टर में आपका स्वागत है।''


फेसबुक की ओर से 15 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें यह दिखाया गया है कि फेसबुक का नाम बदलकर अब मेटा कर दिया गया है। इस वीडियो में मेटा का लोगो भी जारी किया गया है। वर्टिकल आठ (8) के तर्ज पर मेटा का लोगो ब्लू कलर में जारी किया गया है। फेसबुक ने पिछले महीने अपने मेटावर्स तैयार करने को लेकर अपनी योजना के बारे में जानकारी दी थी। बता दें कि मेटावर्स शब्द का प्रयोग डिजिटल दुनिया में वर्चुअल, इंटरेक्टिव स्पेस को जानने और समझने के लिए किया जाता है। बता दें कि मेटावर्स एक वर्चुअल वर्ल्ड है जहां एक इंसान शारीरिक तौर पर मौजूद नहीं होते हुए भी मौजूद रह सकता है।