Jammu-Kashmir: डोडा में गहरी खाई में गिरी मिनी बस, 8 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा (Doda) जिला में वीरवार को एक मिनी बस बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल है। बताया जा रहा है कि सुई गोवारी इलाके में मिनी बस के खाई में गिरने के बाद उसके परखचे उड़ गए। हादसे में आठ लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर एंबुलेंस और पुलिस पहुंच गई। एएसपी डोडा ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। ये हादसा डोडा जिला के मछीपाल कहरा रोड़ पर हुआ। मिनी बस जिस वक्त डोडा से थथरी जा रही थी तो संतुलन बिगड़ने से खाई में गिर गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू हुआ।
एयरफोर्स की ली गई मदद
जिस खाई में बस गिरी वो काफी गहरी थी। पानी का तेज बहाव होने के चलते रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने एयरफोर्स की मदद ली और एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से घायल यात्रियों को खाई से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हेलिकॉप्टर की मदद से जीएमसी जम्मू पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।