अनंतनाग में IED Blast, टिप्पर में लगाया था आइईडी, कोई जानी नुकसान नहीं

जम्मू। कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने अपनी मौजूदगी जाहिर करते हुए दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के पजलपोरा (बिजबिहाड़ा) में आइईडी विस्फोट (IED Blast) किया है। यह आइईडी (IED Blast) एक टिप्पर में लगाई गई थी। हालांकि इसकी मारक क्षमता काफी कम थी। पुलिस का कहना है कि विस्फोट की वजह से टिप्पर
 

जम्मू। कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने अपनी मौजूदगी जाहिर करते हुए दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के पजलपोरा (बिजबिहाड़ा) में आइईडी विस्फोट (IED Blast) किया है। यह आइईडी (IED Blast) एक टिप्पर में लगाई गई थी। हालांकि इसकी मारक क्षमता काफी कम थी। पुलिस का कहना है कि विस्फोट की वजह से टिप्पर को क्षति पहुंची है, लेकिन विस्फोट से किसी तरह के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के कस्ते शिकंजे से हताष आतंकी अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहते हैं। पहले सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के मंसूबे रखने वाले आतंकी संगठन अब आम लोगों को भी निशाना बनाने से परहेज नहीं कर रहे है। इसी साजिश के तहत दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के पजलपोरा (बिजबिहाड़ा) इलाके में एक टिप्पर में आइईडी विस्फोट ने लोगों में दशहत पैदा कर दी।

 

 

सुरक्षाबलों को लगा ग्रेनेड हमला हुआ है

विस्फोट की आवाज सुन पहले तो सुरक्षाबलों को लगा कि आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया है। घटना स्थल पर पहुंचते ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी और तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया परंतु जांच करने पर पता चला कि यह विस्फोट टिप्पर में लगाई गई आइईडी में हुआ है। आइईडी की क्षमता बहुत कम थी, इस वजह से इससे टिप्पर को तो नुकसान पहुंचा है परंतु जानी नुकसान नहीं हुआ है।

 

यह भी पढ़ेंः-JAMMU KASHMIR का ANANTNAG, हर वक्त रहती है सैलानियों की भीड़

कम मारक क्षमता वाला था आईईडी

पुलिस ने कहा कि छोटे आकार के IED को टिप्पर के अगले हिस्से में लगाया गया था। यह टिप्पर पजलपोरा हाईवे पर पार्किंग में खड़ा था। अभी तक इस घटना में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान या किसी के घायल होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। कई विशेष नाके स्थापित कर वाहनों व संदिग्धों की जांच शुरू कर दी गई है। टिप्पर चालक की भी तलाश की जा रही है।