Kargil Vijay Divas: रक्षा मंत्री ने लद्दाख में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान को लेकर कही ये बड़ी बात

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे। उन्होंने कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी।

 

लद्दाख। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर लद्दाख के कारगिल जिले के द्रास पहुंचे। पाकिस्तान के साथ 1999 के कारगिल संघर्ष में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है। रक्षा मंत्री ने कारगिल की बर्फीली चोटियों पर शहीद हुए बहादुरों की याद में यहां कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। वह इस शोकपूर्ण स्मरणोत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि थे।