Haryana Board : कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 95.22% विद्यार्थी हुए पास
Haryana Board Class 10th Result 2024: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 95.22% छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस साल परीक्षा में कुल 2,86,714 उपस्थित हुए, जिनमें से 2,73,015 छात्र पास हुए हैं। जो छात्र दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in, bsehexam.org पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा बीएसईएच अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव. द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है। कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में कुल 2,86,714 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 95.22% छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है। कक्षा 10वीं में नियमित छात्रों का रिजल्ट 95.22 प्रतिशत और सेल्फ स्टडी छात्रों को रिजल्ट 88.73 प्रतिशत रहा है।
लड़कियों का पास प्रतिशत 96.32% और लड़कों का पास प्रतिशत 94.22% है। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी। बता दें, एचबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 26 मार्च 2024 के बीच ऑफलाइन मोड में एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी।
परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। जो छात्र परीक्षा में असफल घोषित किए गए हैं, वे सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
HBSE Board Class 10th Result 2024: इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 - वेबसाइट के होम पेज पर 'HBSE Class 10 Result 2024' लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3 - अब आपको रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
स्टेप 4 - रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।