चम्बा की नैंसी शर्मा की कप्तानी में हिमाचल का धमाकेदार आगाज, त्रिपुरा को हराया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 2021-22 के कैलेंडर के अनुसार मंगलवार 28 सितंबर को घरेलू टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। घरेलू टूर्नामेंट के पहले दिन हिमाचल की महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 महिला एक दिवसीय ट्रॉफी मैच में त्रिपुरा को सात विकेट से हरा दिया। हिमाचल टीम की कप्तान नैंसी शर्मा ने सात चौकों की मदद से 65 गेंदों में 40 रन की नाबाद परी खेली। हिमाचल को 25, जबकि त्रिपुरा को 15 रन अतिरिक्त मिले। नैंसी शर्मा चम्बा जिला के छतराड़ी गांव की रहने वाली हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट करवाने की घोषणा की थी। इसके बाद हिमाचल और त्रिपुरा के बीच राजस्थान के जयपुर में स्थित केएल सैनी स्टेडियम में पहला मैच हुआ। त्रिपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 119 रन के मामूली स्कोर पर 43.3 ओवर में त्रिपुरा की पूरी टीम ढेर हो गई। त्रिपुरा की बल्लेबाज अंबेशा दास ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। वहीं हिमाचल की गेंदबाज साक्षी ठाकुर ने 10 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
उधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने 24.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को पार कर लिया। हालांकि हिमाचल की टीम की शुरूआत काफी खराब रही, लेकिन टीम ने हौसला बनाए रखा। पहले ही ओवर में हिमाचल की बल्लेबाजी इमानी नेगी बिना कोई रन बनाए आउट हो गईं, जबकि दूसरे ओवर की अंतिम गेंद में 13 रन के स्कोर पर हिमाचल की दूसरे विकेट गिर गई। अब हिमाचल की टीम का राउंड-दो में 29 सितंबर को ओडिशा की टीम से सामना होगा।