हिमाचल में तीन और जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव
शिमला। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच हिमाचल की दूसरे दिन भी राहत भरा रहा। सोलन जिले के नालागढ़ से लाकर आईजीएमसी शिमला अस्पताल में भर्ती किए कोरोना वायरस के पॉजिटिव तीनों जमातियों की शुक्रवार को सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उधर, टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती ऊना के तीनों जमातियों की सैंपल रिपोर्ट भी दूसरी बार नेगेटिव आई है। इन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। उधर शुक्रवार को प्रदेश भर के विभिन्न हिस्सों से 127 संदिग्धों के ब्लड सैंपल जांच हेतु लिए थे। इजनमें से 87 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि 40 की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसकी पुष्टि मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने की है।
आईजीएमसी शिमला में भर्ती जमातियों के इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल तीन अप्रैल को शिमला भेजे थे। चार अप्रैल को जांच के बाद तीनों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए, जिसके बाद उन्हें आईजीएमसी लाया गया था। प्रशासन ने दिल्ली के मरकज से लौटे इन जमातियों के संपर्क में आए 100 से अधिक लोगों को चिह्नित क्वारंटीन किया था। तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर सोलन जिले के लोगों ने राहत ली है।