VidhanSabha Dispute: कांग्रेस के पांच विधायकों के खिलाफ FIR

शिमला। बजट सत्र के दौरान राज्यपाल का काफिला रोकने, राज्यपाल पर बजट अभिभाषण की प्रतियां फैंकने के मामले में अब कानूनी कार्रवाई होगी। VidhanSabha Dispute की विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने एसपी शिमला को शिकायत पत्र भेज दिया है। शिकायत पत्र में पूरे घटनाक्रम (VidhanSabha Dispute) को लेकर कार्रवाई करने को कहा गया। शर्मा ने
 

शिमला। बजट सत्र के दौरान राज्यपाल का काफिला रोकने, राज्यपाल पर बजट अभिभाषण की प्रतियां फैंकने के मामले में अब कानूनी कार्रवाई होगी। VidhanSabha Dispute की  विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने एसपी शिमला को शिकायत पत्र भेज दिया है। शिकायत पत्र में पूरे घटनाक्रम (VidhanSabha Dispute) को लेकर कार्रवाई करने को कहा गया। शर्मा ने पत्र भेजने की पुष्टि की है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से बदसुलूकी पर कांग्रेस के पांच विधायकों को बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया। विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को हंगामे के कारण सत्र की कार्यवाही पहली मार्च तक स्थगित करनी पड़ी।

विधानसभा परिसर में राज्यपाल का रास्ता रोकने और उन पर बजट अभिभाषण की प्रतियां फेंकने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के पांच विधायकों (Congress MLAs) के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। इसमें नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्नहोत्री, हर्षवर्धन चौहान, विनय कुमार, सुंदर सिंह और सतपाल रायजादा शामिल हैं। शिमला के एसपी मोहित चावला शनिवार को इस मामले में विधानसभा सचिवालय को रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को विधानसभा सचिव का शिकायत पत्र मिला है, जिसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

राज्यपाल से धक्कामुक्की कर रोका था रास्ता

इससे पहले विधानसभा के मुख्यद्वार के बाहर विपक्ष के सदस्यों ने राज्यपाल के साथ धक्कामुक्की की और रास्ता रोका था। उनकी गाड़ी पर अभिभाषण की प्रतियां फेंक दी। दत्तात्रेय के एडीसी के साथ हाथापाई हुई। घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने दोबारा सत्र बुलाने का फैसला लिया। इसमें सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने नेता प्रतिपक्ष समेत पांचों विधायकों को निलंबित करने की मांग की। प्रस्ताव पारित होते ही अध्यक्ष ने पांचों को संपूर्ण सत्र के लिए 20 मार्च तक निलंबित कर दिया। इनके विधानसभा परिसर में आने पर भी रोक लगा दी गई है। ये सिर्फ अपने आवास में ही आ जा सकेंगे।