हिमाचल में खुलेगा विंटर स्पोर्ट्स सेंटर, चम्बा में केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा
चम्बा। चलो चम्बा अभियान (CHALO CHAMBA CAMPAIGN) के तहत करवाई जा रही मोटर रैली (Motor rally) का रविवार को समापन हो गया। चलो चम्बा अभियान (CHALO CHAMBA CAMPAIGN) के समापन अवसर पर केंद्रीय राज्य खेल मंत्री किरण रिजिजू (KIRAN RIJIJU) बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित रहे।
केंद्रीय राज्य खेल मंत्री किरण रिजिजू ने समापन अवसर से पूर्व कार रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सर्पीली सड़कों पर गाड़ियों की आवाज सुन कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी रोमांचित होकर सड़क किनारे पहुंचे। इससे पहले केंद्रीय राज्य खेल मंत्री किरण रिजिजू चॉपर के जरिए श्रीनगर से चंबा स्थित हेलीपैड पहुंचे। जहां भाजपा विधायक पवन नैयर के साथ जियालाल कपूर, विक्रम सिंह जरयाल, डीएस ठाकुर सहित अधिकारियों ने खेल मंत्री का स्वागत किया।
हिमाचल में खुलेगा विंटर स्पोर्ट्स सेंटर
केंद्रीय राज्य खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि हिमाचल में विंटर स्पोर्ट्स सेंटर खुलेगा। चम्बा में 50 लाख से गांव-गांव में जिम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि चम्बा, डलहौजी व धर्मशाला में नेशनल स्पोर्ट्स अकादमी खोली जाएंगी। भटियात, भरमौर ओर डलहौजी में 25-25 लाख रुपये के ओपन जिम स्थापित होंगे।
चम्बा की खूबसूरती पर फिदा हुए रिजिजू
केंद्रीय मंत्री चम्बा की खूबसूरती पर फिदा दिखे। उन्होंने कहा कि वह पहली बार 2004 में डलहौजी-कालाटोप आए थे। तब इच्छा थी कि चम्बा भी कभी जाऊंगा जो आज पूरी हो गई। देश के महानगरों में रहने वाले लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि करोड़ों रुपये खर्च कर विदेश जाने के बजाए चम्बा आएं क्योंकि इसे कुदरत ने नायाब सौंदर्य प्रदान किया है। ।
किरण रिजिजू ने नवाजे विजेता
मोटर रैली में हेमराज अमर दीप राणा मनाली प्रथम रहे, योगेश ठाकुर कुल्लू व दिव्य राज सिंह ने दूसरा स्थान पाया और हिमांशु दिल्ली ने तीसरा स्थान पाया। चम्बा कार रैली में मुख्यातिथि केंद्रीय खेल मंत्री ने विजेता व उप-विजेता रहे राइडर को चेक सहित स्मृति चिन्ह भेंट किए।