चंबा के स्कूल से नदारद पाया प्रभारी, कारण बताओ नोटिस जारी

चंबा। जिला शिक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक फौजा सिंह की अगुआई में तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इनमें राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला रजेरा व राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बैली सहित माध्यमिक विद्यालय बैली स्कूल शामिल रहे। उपनिदेशक के औचक निरीक्षण पर पहुंचते ही स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया।
 

चंबा। जिला शिक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक फौजा सिंह की अगुआई में तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इनमें राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला रजेरा व राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बैली सहित माध्यमिक विद्यालय बैली स्कूल शामिल रहे। उपनिदेशक के औचक निरीक्षण पर पहुंचते ही स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक स्कूल से स्कूल प्रभारी नदारद पाया गया। वहीं, सफाई सहित अन्य खामियां भी पाई गईं, जिस पर उपनिदेशक तलख दिखे।

स्कूल से नदारद रहने वाले माध्यमिक स्कूल बैली के प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब आने के उपरांत शिक्षा विभाग की ओर से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सर्वप्रथम टीम राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला रजेरा पहुंची। इस दौरान टीम ने स्कूल में शौचालय व एमडीएम शेड में सफाई व्यवस्था निम्न स्तर की पाई। इसके साथ ही बच्चों का शिक्षा का स्तर भी असंतोषजनक पाया। बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उपनिदेशक ने अध्यापकों को मैथ किट व लर्निंग मेटीरियल का उपयोग करने के निर्देश दिए। वहीं, प्राथमिक स्कूल बैली में भी बच्चों का अधिगम स्तर संतोषजनक नहीं था।उपनिदेशक ने पाया कि पिछले डेढ़ वर्ष से आदेश पुस्तिका का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा असेस्मेंट रजिस्टर भी अधूरे पाए गए। यहां पर भी स्वच्छता का स्तर सही नहीं पाया गया। ऐसे में अध्यापकों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए गए।

वहीं, माध्यमिक स्कूल बैली में भी स्वच्छता सही नहीं पाई गई। बच्चों की शिक्षा का स्तर जांचने के लिए साधारण भाग के प्रश्न पूछे गए, जिन्हें बच्चे हल नहीं कर पाए। यही नहीं, सप्ताह केदिनों के नाम भी बच्चे अंग्रेजी में नहीं लिख पाए। स्कूल प्रभारी भी नदारद पाए गए, जिस पर उपनिदेशक ने प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा अध्यापिका की टीचर डायरी अधूरी पाई गई व बच्चों को दिए गए गृह कार्य भी समय पर चेक नहीं किए गए थे।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंबा फौजा सिंह ने बताया कि स्कूलों में व्यवस्थाएं जांचने के लिए औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्कूलों में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाई गई। एक स्कूल प्रभारी भी नदारद पाया गया। उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही स्कूल में व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।