मेजर अरुण पांडेय सहित छह जवानों को वीरता के लिए शौर्य चक्र, 116 को सेना पदक

नई दिल्ली। कल देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस है। इस अवसर पर इस बार विभिन्न ऑपरेशन में वीरता और शौर्य का प्रदर्शन करने वाले सेना के छह शूरमाओं को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 116 शूरवीरों को वीरता के लिए सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा। दो कट्टर आतंकवादियों को मार
 

नई दिल्ली। कल देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस है। इस अवसर पर इस बार विभिन्न ऑपरेशन में वीरता और शौर्य का प्रदर्शन करने वाले सेना के छह शूरमाओं को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 116 शूरवीरों को वीरता के लिए सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा। दो कट्टर आतंकवादियों को मार गिराने के लिए लिए मेजर अरुण कुमार पांडे को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी वीरता के लिए 256 मेडल मिले हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर कुल 154 सैन्य कर्मियों को पदकों के लिए चुना गया है। इनमें छह सैन्य कर्मियों को शौर्य चक्र, चार को बार के साथ वीरता के लिए सेना पदक, 116 को वीरता के लिए सेना पदक तथा 28 को उल्लेखनीय सेवा के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ेंः-टांडा में लापरवाही की हदः प्रसव के बाद नवजात की मौत, माथे पर लगा था लंबा कट

कैप्टन आशुतोष कुमार को मरणोरांत शौर्य चक्र

जम्मू-कश्मीर में ही पिछले साल जून में जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान दो कट्टर आतंकवादियों को ढेर करने के लिए राष्ट्रीय राइफल्स की 44 वीं बटालियन के मेजर अरुण कुमार पांडे को शौर्य चक्र दिया जाएगा। इसके अलावा मद्रास रेजीमेंट की 18वीं बटालियन के कैप्टन आशुतोष कुमार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अपने साथी सैनिक की जान बचाने और एक कट्टर आतंकवादी को खत्म करने के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-किन्नौर भूस्खलन: चौथे दिन छह और शव बरामद; 23 की मौत, रेस्क्यू जारी

15 जवानों को मरणोपरांत मिलेगा सेना पदक

वहीं, राष्ट्रीय राइफल की 55 वीं बटालियन के मेजर रवि कुमार चौधरी , राष्ट्रीय राइफल्स की 16 वीं बटालियन के कैप्टन विकास खत्री , राष्ट्रीय राइफल्स की 9वीं बटालियन के राइफलमैन मुकेश कुमार और राष्ट्रीय राइफल की 34वीं बटालियन के सिपाही नीरज अहलावत को भी शौर्य चक्र से समानित किया जाएगा। वीरता के लिए दिए जाने वाले सेना पदक में भी 15 वीर जवानों को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जा रहा