सात HAS अधिकारी इधर-उधरः स्वाति बनी सलूणी की एसडीएम, तीसा भेजी अपराजिता
शिमला। हिमाचल सरकार ने वीरवार को सात एचएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही एक एचएएस अधिकारी के तबादला आदेश रद्द कर दिया है। वीरवार देर रात को मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। तबादला आदेशों के अनुसार जिला चम्बा से एक एसडीएम को तबादला किया गया है, जबकि यहां दो एसडीएम तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-ऊना से भागे विवाहित महिला और पुरुष, धर्मशाला में जहर निगल कर की आत्महत्या
तबादला आदेशों के अनुसार नादौन की एसी-कम-बीडीओ अपराजिता चंदेल को एसडीएम तीसा लगाया गया है। इसके साथ ही देहरा की एसी-कम-बीडीओ डॉ. स्वाति गुप्ता को सलूणी का एसडीएम बनाया गाया है। तीसा की एसडीएम मीनाक्षी चौधरी को धर्मपुर भेजा गया है। इसके अलावा एचएएस अधिकारी सुनील वर्मा को एसडीएम धर्मपुर से संयुक्त सचिव राजस्व, कृष्ण चंद को जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू से जिला पर्यटन अधिकारी मंडी लगाया है।
यह भी पढ़ेंः-जज्बे को सलाम! हिमाचल के इस गांव में 75 साल में पहली बार आजादी का जश्न
राजेश भंडारी को आरटीओ कुल्लू से जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू और प्रकाश चंद आजाद को आरटीओ हमीरपुर से आरटीओ कुल्लू लगाया गया है। इसके अलावा एचएएस अधिकारी वीरेंद्र शर्मा का तबादला आदेश को रद्द किया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने जलशक्ति विभाग शिमला जोन के मुख्य अभियंता इंजीनियर सुशील जस्टा को इंजीनियर इन चीफ नियुक्त किया है। इस संबंध में मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।