हिमाचल में कोरोना स्थिति सामान्य होने पर ही खुलेंगे स्कूल

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अब कोरोना (Corona) से स्थिति सामान्य होने पर ही स्कूलों (Schools) को खोला जाएगा। हिमाचल सरकार (Himachal Gov’t) स्कूलों को खोलने में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करेगी। कोरोना (Corona) की स्थिति सामान्य होने के बाद ही स्कूलों को खोला जाएगा और नियमित कक्षाएं लगेंगी। यह बात शिक्षा मंत्री
 

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अब कोरोना (Corona) से स्थिति सामान्य होने पर ही स्कूलों (Schools) को खोला जाएगा। हिमाचल सरकार (Himachal Gov’t) स्कूलों को खोलने में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करेगी। कोरोना (Corona) की स्थिति सामान्य होने के बाद ही स्कूलों को खोला जाएगा और नियमित कक्षाएं लगेंगी। यह बात शिक्षा मंत्री (Education Minister) गोविंद सिंह ठाकुर (Govind singh thakur) ने कही। गोविंद सिंह ठाकुर (Govind singh thakur) सोमवार को प्रदेश सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

 

 

यह भी पढ़ेंः-नवजात की मौतः वनमंत्री राकेश पठानिया ने टीएमसी से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

शिक्षा मंत्री (Education Minister) गोविंद सिंह ठाकुर (Govind singh Thakur) ने कहा कि सरकार ने दो अगस्त से स्कूलों में 10वीं से जमा दो कक्षाओं की नियमित कक्षाएं शुरू की थी। एक सप्ताह (One week) के भीतर प्रदेश में कोरोना के 69 मामले सामने आ गए थे। इसके बाद प्रदेश मंत्रिमंडल (Himachal Cabinet) ने 22 अगस्त तक के लिए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग (Education Department) को निर्देश दिया है कि वह इसका पूरा आकलन करे कि जब से स्कूलों को दोबारा बंद किया गया है उसके बाद कितने बच्चे और शिक्षक कोरोना पाजिटिव आए हैं।

 

 

यह भी पढ़ेंः-जोत-चम्बा मार्ग पर खाई में गिरी कार, तीन दोस्तों की मौके पर मौत

उन्होंने कहा कि विभाग से मिलने के बाद पूरी रिपोर्ट मंत्रिमंडल के समक्ष रखी जाएगी। इसका आकलन करने के बाद ही सरकार स्कूलों को खोलने पर फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना की स्थिति ऐसी ही रहती है तो फैसले को आगे बढ़ा दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में कार्यरत शिक्षक, गैर-शिक्षक सहित अस्थायी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे वैक्सीन लगवाएं। कोई भी कर्मचारी बिना वैक्सीन के नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही सबसे कारगर हथियार है। इसके साथ ही सरकार के हिदायतों का पाल करना भी जरूरी है।