प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवतियों महिलाओं के लिए बनी वरदान
भरमौर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत भरमौर उपमंडल के 29 ग्राम पंचायतों की 795 के करीब योजना से जुड़ी गर्भवती महिलाओं को तीन किस्तों में सीधे 5000 रुपए की धनराशि ट्रांसफर की गई है। लाभार्थी को पहली संतान होने पर 5000 रुपये की राशि का तीन किस्तों में भुगतान किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुभाष दयोलिया ने यह जानकारी दी।
एक दिवसीय प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर आधारित कार्यशाला में उन्होंने कहा कि योजना के तहत अब तक 32.26 लाख की धनराशि को सीधे तौर पर पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई। मौजूदा समय में भरमौर उपमंडल में लगभग सभी महिलाओं को योजना में शामिल कर लिया है। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत कोई भी लाभार्थी अब शेष नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण सुनिश्चित कर रही हैं। संबंधित दस्तावेज कार्यालय में अभिलंब पहुंचाए जा रहे हैं, ताकि लाभार्थी को लाभान्वित किया जा सके।
भरमौर उपमंडल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर के माध्यम से योजना के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए विभाग समय-समय पर कार्यशाला के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स को प्रशिक्षित कर रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालना को सुनिश्चित कर रैलियों की जा रही हैं।
बेटी है अनमोल योजना के तहत बांटे 30 लाख रुपये
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 60 लाभार्थियों पर 25 लाख 54 हजार की धनराशि अब तक व्यय की गई है। बेटी है अनमोल योजना, प्रथम चरण में 205 लाभार्थियों में 21.83 लाख आवंटित किया। द्वितीय चरण में 350 लाभार्थियों पर 8,68,350 रुपये व्यय किया गया। मदर टेरेसा असहाय संबल योजना में 485 लाभार्थियों पर 21 लाख 49 हजार 378 की धनराशि व विधवा पुनर्वास योजना के दो लाभार्थियों पर 1 लाख की धनराशि व्यय कर लाभान्वित किया गया है।