प्यूहरा सील, कूंर-छतराड़ी सहित पांच पंचायतें बफर जोन घोषित

छतराड़ी। विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत प्यूहरा को एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद सील कर दिया गया है। इसके साथ ही प्यूहरा पंचायत के साथ लगती छतराड़ी, कूंर, (chhatrari, kunr) लेच, गेहरा और ब्रेही को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। पंचायत में अब कर्फ्यू ढील भी समाप्त कर दी
 

छतराड़ी। विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत प्यूहरा को एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद सील कर दिया गया है। इसके साथ ही प्यूहरा पंचायत के साथ लगती छतराड़ी, कूंर, (chhatrari, kunr) लेच, गेहरा और ब्रेही को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। पंचायत में अब कर्फ्यू ढील भी समाप्त कर दी गई है। chhatrari, kunr पंचायत में भी सख्ती कर दी गई है। इसके साथ ही कर्फ्यू कड़ाई के साथ लागू करने के आदेश प्रशासन ने जारी कर दिए हैं। पंचायत में रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, आशा वर्करों को व्यवस्था बनाने के आदेश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि पंचायत में होम क्वारंटीन किया गया 24 वर्षीय युवक का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। इसके चलते पंचायत में हड़कंप मच गया है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राइमरी कांटेक्ट की सूची तैयार कर ली है। इसके साथ ही शनिवार को मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर सैंपल भी लिए। वहीं, दूसरी तरफ जिले में कोरोना का आंकड़ा 29 तक पहुंच गया है। इनमें 16 मामले सक्रिय है। जबकि 13 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।

एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि प्यूहरा पंचायत को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही रोजमर्रा की वस्तुओं की जिम्मेवारी के लिए पंचायत प्रतिनिधियों और आशा वर्करों को व्यवस्था बनाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि साथ लगती पंचायतों को बफर घोषित करने की तैयारी की जा रही है।