राधाष्टमी पर मणिमहेश में निभाई जाएंगी सिर्फ धार्मिक रस्मेंः एसडीएम
भरमौर। श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान राधा अष्टमी को होने वाले शाही स्नान इस मर्तबा कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते केवल धार्मिक रीति-रिवाजों वह सीमित रूप से रस्मों की अदायगी को मद्देनजर रखकर आयोजित किया जाएगा।आम जनमानस को यात्रा पर जाने की पूर्ण रूप से मनाही है।
यात्रा के स्वरूप को लेकर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर व अध्यक्ष श्री मणिमहेश ट्रस्ट की अध्यक्षता में श्री राधा अष्टमी के शाही स्नान की व्यवस्था व प्रबंधों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि डल झील पर इस बार सीमित रूप से शिव चेलों द्वारा डल तोड़ने (शाही स्नान ) की रसम की अदायगी के साथ पूजा अर्चना ही होगी तथा किसी भी प्रकार धार्मिक अनुष्ठान नवाला इत्यादि आयोजित की अनुमति नहीं होगी।
धन्छो व डल झील पर पर्वतारोहण संस्थान भरमौर द्वारा लगाए गए टैंटों में रहने की व्यवस्था 26 अगस्त तक रहेगी। अन्य किसी भी प्रकार के व्यवसायिक गतिविधि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। धन्छो व डल झील पर भोजन की व्यवस्था पर्वतारोहण संस्थान भरमौर की ओर से सादा भोजन तीन टाइम 160 रुपए की दर पर उपलब्ध रहेगा। लंगर वह अन्य सुविधा इस मर्तबा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होने के चलते पर्वतारोहण संस्थान द्वारा ही ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारियों के लिए तथा रस्मो रिवाज से जुड़े अनुमति प्राप्त देव छड़ी बरदार, गुरु, चेले, पुजारियों के लिए निर्धारित दर पर भोजन व्यवस्था की गई है।
यात्रा के दौरान शारीरिक दूरी व फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा पुलिस विभाग के कर्मी कानून व्यवस्था, संचार सुविधा के साथ तथा बिजली पानी की व्यवस्था का भी समुचित प्रबंध के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मी धन्छो, डल झील पर तैनात रहेंगे। डल झील पर नायब तहसीलदार होली बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा रेस्क्यू टीम भी तैनात रहेगी।
बैठक में तहसीलदार भरमौर ज्ञानचंद, खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा, थाना प्रभारी नितिन चौहान, शशि पाल प्रभारी पर्वतारोहण संस्थान भरमौर, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक शर्मा व अन्य विभाग के कार्यालय प्रतिनिधि मौजूद रहे