हिमाचलः कोरोना पर ऐसे मिलेगी विजय, 20 दिन से टेंट में रह रहा है चंबा का यह परिवार
चंबा। जब से हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने दस्तक दी है। लोगों में भय का माहौल बन हुआ है। मगर कुछ ऐसे भी हैं, जो कोरोना पर किसी भी कीमत पर विजय पाना चाहते हैं। कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए बाहर से आने वाले लोगों को हिमाचल में होम क्वारंटीन आवश्यक है। होम क्वारंटीन का महत्व क्या है, इसकी मिसाल जिला चंबा के भटियात ब्लॉक के बलाणा गांव निवासी विजय कुमार कायम की है। पिछले 21 दिन से विजय खेत में टेंट लगाकर रह रहा है, ताकि कोरोना पर भी विजय हासिल हो सके। अपने आपको बाकि परिवार से अलग-थलग करके होम क्वारंटीन प्रोटोकॉल का पालन करके विजय से उदाहरण पेश किया है, जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है
विजय कुमार अपनी पत्नी और 5 साल के बच्चे के साथ 30 अप्रैल को दिल्ली से वापिस आए थे। प्रशासन ने उसे होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए। चूंकि घर में माता और अन्य परिवार के सदस्य भी थे। ऐसे में होम क्वारंटीन के सभी प्रोटोकॉल का पालन उसके अनुरूप नहीं हो सकता था। परिवार की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण थी, इसलिए विजय ने यह फैसला लिया कि वह घर के साथ खेत में टेंट लगाकर रहेगा। अपनी 28 दिन की जरूरी क्वारंटीन अवधि पूरी करेगा। तब से विजय कुमार टेंट लगाकर खेत में रह रहे हैं।
विजय कुमार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियातन क्वॉरेंटाइन होने वाले अन्य व्यक्तियों के लिए भी ये संदेश दिया है कि यदि कोरोना से स्वयं भी बचना है अपने परिवार को भी बचाना है तो होम क्वॉरेंटाइन के सभी नियमों का पालन भी उतना ही आवश्यक रहेगा और उसमें किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि विजय कुमार की जागरुकता और संवेदनशीलता काबिले तारीफ है।