गोवा से 1473 हिमाचलियों को लेकर ऊना पहुंची विशेष ट्रेन
ऊना। हिमाचल सरकार की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचलियों को वापिस लाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में गोवा से एक विशेष ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। 24 कोच वाली ट्रेन में 1473 से अधिक हिमाचलियों ने घर वापिसी की है। ऊना रेलवे स्टेशन पर इन यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग में उतारने के बाद हाथों को सेनेटाइज करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सभी यात्रियों को खाने के पैकेट के साथ पानी की बोतल, मास्क और सेनेटाइजर भी दिए गए, ताकि इनको अपने जिला तक पहुंचने में कोई मुश्किल न हो। यात्रियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचाने के लिए HRTC की करीब 60 बसों का भी प्रबंध किया गया है।
गोवा के मडगांव से 1400 से अधिक हिमाचलियों को लेकर शुक्रवार सुबह दूसरी विशेष ट्रेन पौने 4 घंटे देरी से ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां डीसी ऊना संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने तालियां बजाकर सभी का स्वागत किया। जैसे ही प्लेटफॉर्म पर ट्रेन रुकी, तो सभी यात्रियों के चेहरे पर मुस्कुराहट दिख रही थी। ट्रेन के पहुंचने का समय सुबह तीन बजे थे, लेकिन ट्रेन की देरी से पहुंचने पर जिला प्रशासन को काफी इंतजार करना पड़ा। डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि हिमाचल वापिसी कर रहे यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र, चेन्नई और गोवा से विशेष ट्रेनें ऊना आएंगी।
स्क्रीनिंग के बाद भेजे घर की ओर
सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद निगम की बसों में गंतव्य की और रवाना किया गया। इस दौरान सभी यात्रियों को भोजन, पानी की बोतल, सेनेटाइज व मास्क भी दिए गए। इससे पहले 13 मई को बेंगलुरू से विशेष ट्रेन 643 यात्रियों को लेकर ऊना रेलवे स्टेशन पहुंची थी। वहीं शुक्रवार को लॉकडाउन के बीच गोवा में फंसे हिमाचलियों के घर वापिसी करते ही उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। यात्रियों ने जहां सरकार और प्रशासन का आभार जताया वहीं ऊना में मिली व्यवस्थाओं को लेकर भी यात्री संतुष्ट दिखे।