विद्युत बोर्ड ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 3.03 करोड़ रुपये

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने मंगलवार को राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से 3.03 करोड रुपए और राज्य वन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से 10 लाख रुपये के चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेंट किए। प्रधान अरण्यपाल
 

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने मंगलवार को राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से 3.03 करोड रुपए और राज्य वन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से 10 लाख रुपये के चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेंट किए।

प्रधान अरण्यपाल वन अजय कुमार प्रधान अरण्य पाल वन्यजीव डॉ. सविता राज्य विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक जेपी काल्टा और निदेशक सुदेश कुमार मोखटा तथा वन अरण्यपाल राजेश शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद थे।