क्रैश होने से बाल-बाल बचा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हेलिकाॅप्टर

शिमला। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर के टायर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारूवाला में लैंड होते ही मिट्टी में धंस गए। हालांकि इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित रहे। कुछ पलों के लिए अफसरों के हाथ-पैर फूल गए। सीएम सहित अन्य भाजपा नेता
 

शिमला। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर के टायर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारूवाला में लैंड होते ही मिट्टी में धंस गए। हालांकि इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित रहे। कुछ पलों के लिए अफसरों के हाथ-पैर फूल गए। सीएम सहित अन्य भाजपा नेता हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर आ गए। अगर हेलिकॉप्टर के दोनों टायर ही जमीन में घांस जाते तो हेलिकॉप्टर क्रैश भी हो सकता था।

इसके बाद स्थानीय नेताओं का अभिवादन स्वीकार कर सभा स्थल के लिए रवाना हो गए। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे भी भाग ले रहे हैं।