Religious place, hotels अभी नहीं खुलेंगे : जयराम
शिमला। हिमाचल में अभी धार्मिकस्थल (religious place), होटल (Hotels) और रेस्तरां (Restaurants) अभी बंद रहेंगे। सभी मंदिरों (religious place) में नियमित आरती होती रहेगी। होटल-रेस्तरां (Hotels & Restaurants) मालिकों से चर्चा के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार मंदिरों को खोलने का निर्णय नहीं लेगी। जैसे ही मामले कम होना शुरू होंगे शक्तिपीठों समेत सभी धार्मिकस्थलों को खोलने पर विचार किया जाएगा।
सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंदिरों के संबंध में प्रदेश के सभी शक्तिपीठों के प्रबंधकों से फीडबैक लिया गया है। वे भी अभी इन्हें खोलने के पक्षधर नहीं है। प्रदेश में अभी होटल और रेस्तरां भी नहीं खोले जाएंगे। लोग होटलों व रेस्तरां में ऑर्डर देकर खाने को पैक करवा कर घर ले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने पर विचार करेगी।
सऊदी अरब में सरकाघाट के युवक की कोरोना से मौत की सूचना पर जयराम ठाकुर ने कहा कि मामले को लेकर पीड़ित परिवार से बात की जाएगी। परिवार की इच्छा के अनुरूप ही सरकार उचित कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय आने से छूट पर निर्णय जल्द
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दिव्यांग कर्मचारियों के कार्यालय आने के संबंध में पेश आ रही समस्या को देखते हुए विचार किया जाएगा। इस तरह का मामला सामने आया है। सरकार दिव्यांगों को कार्यालय आने से छूट देने पर शीघ्र फैसला लेगी।
सोमवार से खोल दिए है धार्मिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट
अनलॉक-1 के तहत सोमवार से देश में धार्मिक स्थल भक्तों के लिए खोल दिए गए। सबसे पहले सभी जगह सैनिटाइजेशन हुआ। उसके बाद मंदिरों में मंगल आरती हुई। दोपहर में राजभोग लगा तो रात में शयन आरती हुई। हालांकि भक्त ज्यादा संख्या में पहले दिन मंदिरों में नहीं पहुंचे।