मानसून सत्रः विधानसभा परिसर के बाहर एचआरटीसी पेंशनर संघ का प्रदर्शन

शिमला । हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के बुधवार को तीसरा दिन था। मानसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक हंगामा हुआ। सदन में विपक्ष के नेता सरकार को घेर रहे हैं, तो बाहर विभिन्न संगठन अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ उतर आए हैं। सरकार के खिलाफ
 

शिमला । हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के बुधवार को तीसरा दिन था। मानसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक हंगामा हुआ। सदन में विपक्ष के नेता सरकार को घेर रहे हैं, तो बाहर विभिन्न संगठन अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ उतर आए हैं। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

 

 

बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर संघ ने विधानसभा के बाहर हल्ला बोल दिया । निगम के सेवानिवृत कर्मचारी सरकार से बकाया पेंशन जारी करने की मांग कर रहे हैं। इन सेवानिवृत कर्मचारियों को पिछले पांच महीने से पेंशन नहीं मिली है। इसके अलावा इन कर्मचारियों के फंड भी निगम में लंबित हैं। ऐसे में अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने बुधावार को विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।

 

 

परिवार पालना हो गए मुश्किल

हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर संघ शिमला इकाई के उपाध्यक्ष जय किशन शर्मा ने कहा कि सरकार से भीख नहीं, बल्कि अपना हक मांग रहे हैं। रिटायर्ड कर्मचारियों को अपने परिवार पालने मुश्किल हो गए हैं। सभी विभागों में समय पर पेंशन जारी हो रही है, मगर निगम के कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इसको कर्मचारी किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे।

 

 

सचिवालय का किया जाएगा घेराव

उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार पर एचआरटीसी के रिटायर्ड कर्मचारियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार का ध्यान बस खरीदने पर है, लेकिन एचआरटीसी के लिए अपना जीवन देने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों पर नहीं। पेंशनर संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी, तो आने वाले दिनों में रिटायर्ड कर्मचारी सचिवालय का घेराव करने से गुरेज नहीं करेंगे।