COVID-19: जम्मू-कश्मीर में 33 नए पाॅजिटिव मामले, दो मरीजों को अस्पताल से छुट्टी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को एक ही दिन में जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 33 पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं। जम्मू में कोरोना वायरस के तीन और कश्मीर में 30 नए पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 168 पहुंच गई
 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को एक ही दिन में जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 33 पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं। जम्मू में कोरोना वायरस के तीन और कश्मीर में 30 नए पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 168 पहुंच गई है। राज्य सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि इसके साथ ही एक राहत भरी खबर भी है। शेर-ए-कश्मीर (एसकेआईएमएस) अस्पताल से आज ही दो मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।

जम्मू-कश्मीर में यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना प्रसार के खतरे को देखते हुए सरकार ने नियमों में और भी सख्ती कर दी है। जम्मू कश्मीर सरकार ने आदेश जारी कर दिया है कि अब नागरिक सचिवालय में अधिकारियों, कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके साथ ही नियमों का कड़ाई से पालन भी करवाया जाने लगा है।