COVID-19: कांगड़ा जिला के 26 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

धर्मशाला। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा जिला के कोरोना संदिग्धों के 26 सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। उन्होंनेे कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए समय-समय पर कारगर कदम उठाए जा रहे हैं तथा लोगों को भी घरों में रहने की सलाह दी जा
 

धर्मशाला। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा जिला के कोरोना संदिग्धों के 26 सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। उन्होंनेे कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए समय-समय पर कारगर कदम उठाए जा रहे हैं तथा लोगों को भी घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सभी नागरिकों को सहयोग जरूरी है। नागरिकों की सुविधा के लिए घर द्वार पर मेडिसिन तथा राशन उपलब्ध करवाने के लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं।

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन उद्योगों को लॉकडाउन में कार्य करने की अनुमति दी गई है उनके प्रबंधकों को सामाजिक दूरी के नियम की अनुपालना करने के निर्देश दिए गए हैं तथा लेबर भी बाहरी क्षेत्रों से लाने पर पूर्णतयः रोक रहेगी।

आईसीडीएस करेगा पौषाहार की होम डिलीवरी
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि समेकित बाल विकास कार्यक्रम के तहत बच्चों, धात्री तथा गर्भवती महिलाओं के लिए पौषाहार की होम डिलवरी पंद्रह दिन में एक बार करने के लिए भी अनुमति प्रदान की गई हैै ताकि बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को पौषाहार स्कीम का लाभ मिल सके।

जिला में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति
21 अप्रैल को कांगड़ा जिला में 13 गाड़ियां ब्रेड की, 305 सब्जियों के वाहन, 92 वाहन दूध के, 31 गाड़ियां रसोई गैस की, पेट्रोल डीजल की 06 वाहन तथा अनाज की 146 गाड़ियों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। जिला मेें खाद्य सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गेहूं के 35 ट्रकों तथा चावल के 16 ट्रकों के माध्यम से आपूर्ति की गई है।