COVID-19: हिमाचल में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में 75 फीसदी जमाती

शिमला। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 20 पॉजिटिव मरीज हैं। ये सभी पाॅजिटिव मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश के डीजीपी सीताराम मरडी ने बुधवार को कही। हिमाचल में मौजूद तबलीगी जमात के लोगों को डीजीपी ने सलाह दी है कि वह जीओ और जीने दो का सिद्धांत
 

शिमला। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 20 पॉजिटिव मरीज हैं। ये सभी पाॅजिटिव मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश के डीजीपी सीताराम मरडी ने बुधवार को कही। हिमाचल में मौजूद तबलीगी जमात के लोगों को डीजीपी ने सलाह दी है कि वह जीओ और जीने दो का सिद्धांत मानें। खुद जीने व दूसरों को जीने देने के लिए जरूरी एहतियात बरतें और सरकार को अपनी जानकारी दें।

बुधवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी वीडियो बयान में डीजीपी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 20 पॉजिटिव मरीज हैं और वे सभी तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। बताया कि मंगलवार को भी जो नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वे भी जमाती हैं और वे अन्य कोरोना पॉजिटिव जमातियों के संपर्क में आने से ग्रसित हुए हैं। डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में 75 फीसदी मामले तब्लीगी जमात की वजह से हैं। वर्तमान में जो भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ है, वह तब्लीग की वजह से हुआ है और अभी तक ऊना की उस मस्जिद से बाहर के किसी व्यक्ति तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने फिर अपील की कि लोग खुद को क्वारंटीन रखे और बाहर से आने की व बीमारी होने पर शासन व सरकार को जानकारी दें।

पीएम फंड में योगदान दें
डीजीपी ने आम लोगों से अपील की कि वे पीएम केयर फंड में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने का प्रयास करें। जो लोग आर्थिक मजबूरियों के चलते आर्थिक योगदान नहीं कर सकते हैं, वे प्रार्थनाएं करें।