कोरोना वायरस: हिमाचल में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू, 43 पर केस
शिमला। हिमाचल सरकार ने देश में कोरोना वायरस को देखते हुए और हिमाचल में पहली मौत के बाद पूरे प्रदेश में मंगलवार शाम पांच बजे से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय राज्य में स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में लिया गया। हालांकि सोमवार को पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया गया था, लेकिन वाहन चालक और कई लोग शहर-बाजार के लिए निकलते रहे। इसलिए अब पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति गठित की है, ताकि राज्य के लोगों को कोई कठिनाई न हो और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
कांगड़ा जिला की समन्वय समिति का नेतृत्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार करेंगे। मंडी का नेतृत्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, शिमला और किन्नौर जिले का शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, बिलासपुर का शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, लाहौल-स्पीति का कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, ऊना का ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर, हमीरपुर का उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, कुल्लू का वन मंत्री गोविंद ठाकुर, सोलन का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल, चंबा जिले का विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और सिरमौर जिले का नेतृत्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल करेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से बचाव के लिए लागू कर्फ्यू के कारण लोगों को असुविधा न हो, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी की निगरानी के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
आदेश की उल्लंघना पर 24 घंटे में 43 केस दर्ज
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 को लेकर पहले लॉक़डाउन और अब कर्फ्यू लगा दिया गया है। मंगलवार को कर्फ्यू लगाने से पहले पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के आदेशों की उल्लंघन पर हिमाचल पुलिस प्रदेश भर में कुल 43 केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर शाम को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि प्रदेश में कुल 43 मामले दर्ज किए गए हैं। कांगड़ा जिले में 15 मामले, ऊना में 2, शिमला में चार, मंडी में 11, कुल्लू दो, हमीरपुर में 5, चंबा में एक और पुलिस जिला बद्दी में तीन मामले दर्ज किए गए हैं।