सात राज्यों के पर्यटकों को बिना कोविड रिपोर्ट हिमाचल न आने की सलाह
शिमला। कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार भी सतर्क होने लगी है। सरकार ने सात राज्यों के लोगों को बिना कोविड रिपोर्ट (RTPCR Corona Negative Report) हिमाचल में न आने की सलाह दी है। आने से पहले 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर (RTPCR) की निगेटिव रिपोर्ट (Corona Negative Report) लाने की सलाह दी है। ए़डवाइजरी पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार 16 अप्रैल को एडवाइजरी जारी करेगी। हालांकि, राज्य सरकार ने इसे अनिवार्य नहीं किया है। ये फैसले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर रविवार को हुई समीक्षा बैठक में लिए हैं।
सीएम ने कहा कि कोरोना का तेजी से फैलना चिंता का विषय है। गत 45 दिनों में 10,690 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी समयावधि में कोरोना से 120 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में सरकार ने पर्यटकों को आने की अनुमति दी है, लेकिन वायरस फैलने से रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का होटल मालिकों और पर्यटकों को कड़ाई से पालन करना होगा। बसों, सार्वजनिक यातायात माध्यमों और निजी वाहनों में क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाने की अनुमति नहीं होगी।
वाहनों में भी फेस मास्क पहनना जरूरी होगा। विवाह जैसे सामाजिक समारोहों के आयोजन से संबंधित मानक संचालन प्रक्रियाओं का भी पालन करना होगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने के सीएम ने निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन का न्यूनतम अपव्यय करना होगा। बैठक में मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची और स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सीएम ने कहा कि नवरात्र में श्रद्धालुओं को प्रदेश में विभिन्न मंदिरों के भ्रमण पर आने की अनुमति दी है, लेकिन श्रद्धालुओं को मास्क पहनने समेत और कोरोना के नियमों का पालन करना जरूरी होगा।
नाके पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक, होटलियर खुद करेंगे चेक
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है। पर्यटन कारोबार चौपट होता जा नजर आ रहा है। ऐसे में धर्म संकट में फंसी सरकार ने कोरोना के हैवी लोड वाले सात राज्यों के लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाने की केवल सलाह दी है। हालांकि इसे अनिवार्य नहीं किया है। रिपोर्ट भी प्रदेश के नाकों पर चेक नहीं होगी, बल्कि होटल वाले खुद रिपोर्ट चेक करेंगे। होटल कारोबारियों को नुकसान से बचाने के लिए सरकार ने कड़े फैसले लेने से परहेज ही किया है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में कोरोना का हैवी लोड है।