हिमाचल में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें कैबिनेट के फैसले
हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। अब हिमाचल में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। यह बैठक पीटरहॉफ में हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि 31 मई तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। प्रदेश में दूसरी बार कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है।
शहरी आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में बताया कि 31 मई तक प्रदेश में पहले की तरह व्यवस्था लागू रहेगी। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह तीन घंटे के लिए ही खुलेंगी। कैबिनेट के फैसले के बाद राज्य आपदा प्रबंधन ने कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दी है।
कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
बैठक में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, पंचायती राज समेत कई अन्य विभागों के एजेंडों पर चर्चा हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्तुति दी, जिसमें प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों और मामलों को कम करने की रणनीति बनाई गई। राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी कोविड संक्रमण से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई।
हिमाचल में दूसरी बार बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
इससे पहले पांच मई को कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 7 मई सुबह छह बजे से 17 मई सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। 15 मई को कैबिनेट बैठक में कोरोना कर्फ्यू को 26 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया था। हार्डवेयर और निर्माण सामग्री से संबंधित सभी दुकानों को हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को तीन घंटे के लिए खुला रखने का फैसला लिया था।