DRINKING WATER का दुरुपयोग किया तो बिना नोटिस कटेगा कनेक्शन

ऊना। पेयजल (DRINKING WATER) का दुरुपयोग करने वाले के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है। अब पेयजल (DRINKING WATER) का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पेयजल का उपयोग गृह निर्माण या सिंचाई के लिए करने, टुल्लू पंप लगाने व जरूरत से ज्यादा भंडारण करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। यदि
 

ऊना। पेयजल (DRINKING WATER) का दुरुपयोग करने वाले के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है। अब पेयजल (DRINKING WATER) का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पेयजल का उपयोग गृह निर्माण या सिंचाई के लिए करने, टुल्लू पंप लगाने व जरूरत से ज्यादा भंडारण करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। यदि कोई ऐसा करता पकड़ जाए तो बिना नोटिस दिए पानी के कनेक्शन काट जुर्माना भी वसूला जाए। यह सख्त आदेश मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को जल शक्ति विभाग को दिए। वह मंगलवार को ऊना जिले के थानाकलां में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

 

इस दौरान गर्मियों के मौसम में पेयजल दिक्कत पर निर्माणाधीन पेयजल व सिचाई योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इसके अलावा विद्युत व लोक निर्माण विभाग की स्कीमों की भी समीक्षा करने के साथ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कंवर ने कहा कि जल शक्ति विभाग के वाटर गार्डो की जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि सभी क्षेत्रों में पानी का बंटवारा बराबर हो सके। पानी की कई स्कीमें पूर्ण हो चुकी हैं और कुछ पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। क्षेत्र में पानी की भरपूर उपलब्धता है, लेकिन लोग इसकी बर्बादी न करें।

यह भी पढ़ेंः-AMIT SHAH से मिले CM JAIRAM, हिमाचल से जुड़े इन मुद्दों पर हुई चर्चा

गर्मी के मौसम में न हो पेयजल की समस्या

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लोगों से अपील की है कि पेयजल का दुरुपयोग न करे। कुटलैहड़ हलके में करीब 150 करोड़ रुपये पानी की योजनाओं पर खर्च किए जा रहे हैं। इसलिए गर्मी के मौसम में किसी को पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। इस दौरान थानाकलां स्थित अपने कार्यालय में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याएं जल्द हल करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमओ डा. रमन कुमार शर्मा, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी शशि धीमान, एसडीओ जल शक्ति विभाग हरभजन सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।