26 अगस्त को सरकाघाट में होंगे मुख्यमंत्री, देंगे करोड़ों की सौगातें

मण्डी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 26 अगस्त को सरकाघाट को दौरे पर होंगे। सरकाघाट के प्रवास के दौरान करोड़ों रूपये की विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरान के संबंध में यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने दी। सहायक आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 26 अगस्त वीरवार को प्रातः साढ़े
 

मण्डी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 26 अगस्त को सरकाघाट को दौरे पर होंगे। सरकाघाट के प्रवास के दौरान करोड़ों रूपये की विकास योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरान के संबंध में यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने दी।

 

 

सहायक आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 26 अगस्त वीरवार को प्रातः साढ़े 9 बजे सरकाघाट पहुंचेंगे। वे तलाउ में 33/11 उप केंद्र का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद बलद्वाड़ा में ग्राम पंचायत नवाणी, कसमैला, धनालग चौक, जहमत तथा नरोला के लिए डैहर से निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे।

 

यह भी पढ़ेंः-…तो कांगड़ा में पोस्टर पर कालिख पोत कर दिया अनुराग ठाकुर को ‘आशीर्वाद’

इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित खुडला-सारस-समलौण-कलथर, अप्पर भांबला से करेड़ डढवाण सम्पर्क मार्ग का उद्घाटन करेंगे। साथ ही सिंगल सर्कट एचटी लाईन 33/11 उप केंद्र खुडला, अंबला गलू आंधरा हरवाण सड़क, सरकाघाट जल शक्ति मंडल की विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे । इसके बाद बलद्वाड़ा में जनसभा को संबोधित भी करेंगे ।

 

यह भी पढ़ेंः-राजनीतिक रैलियां खत्म, अब फिर सामाजिक सामारोहों पर कसेगा शिकंजा

मुख्यमंत्री दोपहर बाद 2.20 बजे गौंटा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित बग्गी-खुडडी खाहण-चनौली सड़क का उद्घाटन करेंगे। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत रोपड़ी चौक, परसादा हवाणी तथा जजैहल के लिए निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे।

 

 

यह भी पढ़ेंः-लोगों के कार्यक्रमों से दिक्कत क्या?
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डबरमवाल- जमणवाल-मनगोह सड़क का शिलान्यास, नाबार्ड के तहत निर्मित महिला मंडल भवन कस-डुमैहर-पनयाली-तकरेड सड़क का शिलान्यास तथा संयुक्त कार्यालय भवन धोपी उप तहसील भदरोता का शिलान्यास करने के बाद गौंटा में जनसभा को संबोधित करेंगे । उनका सायं साढ़े 4 बजे शिमला प्रस्थान का कार्यक्रम है।