गैहरा युको बैंक में ग्राहकों की भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, देखें लाइव तस्वीरें

गैहरा। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की लगातार धज्जियां उड़ रही हैं। कोई भी नियमों का पालन करने को तैयार नहीं है। लोग नियमों को हलके में लेकर रहे हैं और अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। मंगलवार को पुलिस चौकी गैहरा के पास भी कुछ ऐसा ही
 

गैहरा। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की लगातार धज्जियां उड़ रही हैं। कोई भी नियमों का पालन करने को तैयार नहीं है। लोग नियमों को हलके में लेकर रहे हैं और अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। मंगलवार को पुलिस चौकी गैहरा के पास भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

युकों बैंक के बाहर भी लोगों की जमकर भीड़ लग गई। कुछ लोग सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने के संबंध में लोगों को समझाते रहे, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं दिखा।

एक-दूसरे के साथ सट कर लोग बैंक के अंदर अपनी बार आने का इंतजार करते रहे हैं। न तो साथ लगती पुलिस चौकी से कोई सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए वहां आया और न ही बैंक प्रबंधन की ओर से लोगों को समझाने की कोशिश की गई।

नियमों की हमें क्या परवाह, जान जाती है तो जाए, पैसा मिलना चाहिए, यही कहती हैं तस्वीरें

लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पूरी तरह से दरकिनार कर एक-दूसरे की जान के साथ खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस और प्रशासन को चाहिए कि सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस कर्मी तैनात किए जाएं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।

 

गैस के लिए मारा-मारी, नियमों की किसी को परवाह नहीं
लोग ऐसे एकत्रित हुए पड़े हैं, जैसे आज ही गैस मिलेगी। दोबारा कभी गाड़ी आएगी ही नहीं।

गैहरा पुल के पास भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। यहां गैस वितरित करने आई इंडेन गैस की गाड़ी के आस-पास लोग ऐसे उमड़े पड़े की आज गैस नहीं मिलेगी तो कभी मिलेगी ही नहीं। गैस के लिए लोगों में मारा-मारी का माहौल देखने को मिला। हुआ यूं कि यहां गैस की गाड़ी आई हुई थी। लोग गैस लेने के लिए गांवों से सड़क पर आ गए। गैहरा पुल के पास गैस का ट्रक रुका हुआ था। यहां कुछ लोग लाख समझाने के बाद भी लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लाॅकडाउन का कोई मतलब नहीं रह गया है।