हिमाचल में मेगा प्रोजेक्ट सहित 10 हजार काम शुरू, बाहरी राज्यों से आने वालों पर सख्ती
शिमला। कोरोना वायरस को मात देते हुए हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है। सरकार के बड़े प्रोजेक्टों समेत 10 हजार काम शुरू हो गए हैं। इनमें एम्स का निर्माण, फोरलेन, लोक निर्माण विभाग के सड़कों से संबंधित, मनरेगा, हाइड्रो प्रोजेक्ट, बिजली, जल शक्ति विभाग के काम शामिल हैं। इन सभी कार्यों को करने के लिए एक लाख से अधिक लोग काम पर लौट आए हैं। सरकार ने सामाजिक दूरी से काम करने के निर्देश दिए हैं। प्रधान सचिव राजस्व व नोडल अधिकारी ओंकार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
प्रदेश सरकार का मानना है कि कोरोना को मात देने के लिए हिमाचल में पर्याप्त इंतजाम रहे, जिससे बीमारी यहां ज्यादा पैर नहीं पसार सकी। हिमाचल में 40 पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें से भी 27 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं। जो उपचाराधीन हैं, वे भी स्वस्थ हो रहे हैं। कोरोना के चलते बाहरी राज्यों में फंसे 75 हजार लोग अपने गृह राज्य हिमाचल आ चुके हैं। अभी लोगों का आना जारी है।
अब बाहरी राज्यों से आने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री
हिमाचल में दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के प्रवेश के लिए हिमाचल सरकार ने वीरवार से नया शेड्यूल जारी कर दिया है। हिमाचल के प्रवेश द्वारों से शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी। प्रधान सचिव राजस्व व नोडल अधिकारी ओंकार शर्मा ने बताया कि पहले रात 12 बजे तक एंट्री दी जाती थी। वीरवार से नए शेड्यूल के तहत वाहनों को प्रवेश मिलेगा।
आहिस्ता-आहिस्ता काम शुरू हो रहे : जयराम