सीएम सुक्खू बोले-हिमाचल में जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, इस दिन तक करें इंतजार

Hamirpur News: मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

 

हमीरपुर। एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गांधी चौक पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा।  

सीएम ने मेडिकल कॉलेज पर अनुराग ठाकुर के बयानों पर कहा कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर के लिए ट्रेन लाने के बारे में सोचे फिजूल में बयानबाजी न करें। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि आपदा से जब किसी का घर बिगड़ जाता है, तो सरकार की संवेदनशीलता ही थी कि जब तक आपदा राहत पैकेज घोषित नहीं हुआ था, लेकिन तब भी ऐसे लोगों की भरसक सहायता की है। 

सुक्खू ने कहा कि केन्द्र की सरकार से न तो कोई रिलीफ पैकेज मिला है और न ही अतिरिक्त धन मिला था। सरकार ने अपने स्तर पर नियमों में बदलाव करके आपदा प्रभावितों की मदद की है। इसके साथ-साथ बिजली व पानी का निःशुल्क कनेक्शन तथा 280 रुपए प्रति बोरी की दर से सीमेंट उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली किस्त हमीरपुर में बांटी गई है और आने वाले दिनों में छह महीनों तक सारी सुविधाएं फ्री दी जाएगी।  


पांच राज्यों के चुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अब इंतजार नहीं करना पडे़गा और पांच राज्यों के चुनावों के बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद हाईकमान क्या निर्णय लेगा उसके तहत ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। विपक्ष नेता जयराम ठाकुर के नगर निगम चुनावों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष में वोटिंग के लिए विधायकों को अधिकार न होने के बयानों पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि भाजपा सरकार के समय में लोगों को ठगा गया है।