Ram Mandir : PM नरेंद्र मोदी के साथ कौन-कौन बैठा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में 

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन शुरू हो चुका है। गर्भग्रह में मंत्रोच्चार चल रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के तौर पर बैठे हुए हैं। उनके अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी हैं।

 

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो रहा है। गर्भग्रह में मंत्रोच्चार चल रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के तौर पर बैठे हुए हैं। उनके अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी वहां पर हैं। इनमें आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं। उनके अलावा सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्य यजमान अनिल मिश्र और डोमराजा अनिल चौधरी भी इसमें शामिल हैं। 

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान माथे पर तिलक और कुर्ता धोती पहनकर पीएम नरेंद्र मोदी बैठे थे। वहीं मोहन भागवत भी उनके ठीक बगल में नजर आए। रामलला के विराजमान होते ही दुंदुभियां बज उठीं और हेलिकॉप्टर के जरिए आसमान से पुष्प वर्षा भी कराई गई। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में की गई है, जिसमें उनका जन्म भी हुआ था।

पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कुल 15 यजमान और थे, जो प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल रहे। अयोध्या में सोमवार सुबह से ही मेहमानों का पहुंचना जारी था और पूरा हॉल खचाखच भरा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत में सोनू निगम, शंकर महादेवन जैसे गायकों ने भजन की प्रस्तुति भी की। इस प्रकार दिव्य और भव्य आयोजन के बाद प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ और भगवान विराज गए। 

इस मौके पर करीब 7000 से ज्यादा मेहमान मौजूद रहे, जो घंटियां बजाते दिखे। 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड पर शुभ मुहूर्त शुरू हुआ था और 84 सेकेंडों में भगवान राम गर्भगृह में विराजे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी मनमोहन मूर्ति की पहली झलक भी सामने आ गई है। अब आम लोग भी 25 जनवरी से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच सकते हैं। गौरतलब है कि इस दिव्य उत्सव और आस्थान के सैलाब में पहुंचने वालों में देश के नामी कारोबारी, सिलेब्रिटी और सामाजिक क्षेत्रों के लोग भी शामिल रहे हैं। 

वहीं तमाम केंद्रीय मंत्री और नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में प्राण प्रतिष्ठा की लाइव टेलिकास्टिंग के दौरान मौजूद रहे। अमित शाह, निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर मौजूदगी दर्ज कराई है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम को लेकर केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी दी थी। वहीं यूपी, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत करीब 8 राज्यों ने अवकाश का ही ऐलान कर दिया था।