Russia Ukraine War: पीएम मोदी ने युक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर की बात, जानें क्यों बोला थैंक्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को युक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) से फोन पर बात की। फोन कॉल करीब 35 मिनट तक चली।
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को युक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) से फोन पर बात की। फोन कॉल करीब 35 मिनट तक चली। दोनों नेताओं ने युक्रेन में स्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने रूस और युक्रेन (Russia Ukraine) के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की। पीएम मोदी ने युक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में युक्रेन सरकार की ओर से दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन भी मांगा।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पंजाब की 5 लड़कियों सहित 15 लोग हिरासत में


सुमी में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की कोशिशें तेज
रविवार को कीव में भारतीय दूतावास ने कहा कि सुमी में फंसे भारतीय छात्रों को पोल्टावा के रास्ते पश्चिमी सीमाओं तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए उनकी टीम पोल्टावा सिटी में तैनात है और इसके लिए निश्चित समय व तारीख जल्द ही जारी की जाएगी। दूतावास ने छात्रों से शॉर्ट नोटिस पर जाने के लिए तैयार रहने को भी कहा। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के अनुरोध के बाद रूस ने सोमवार को यूक्रेन में फंसे विदेशियों के लिए मानवीय गलियारे खोलने के लिए भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से संघर्ष विराम की घोषणा की है।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज, हो सकते हैं ये अहम निर्णय

रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी बात करेंगे पीएम मोदी
लाइव हिंदूस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी सोमवार को दोपहर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात करने वाले हैं। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आरंभ होने के बाद मोदी और पुतिन  के बीच यह तीसरी वार्ता होगी जबकि जेलेंस्की से उनकी दूसरी दफा बात होगी। इससे पहले, जेलेंस्की और मोदी ने 26 जनवरी को फोन पर बातचीत की थी। भारत ने रूस और यूक्रेन के शीर्ष नेताओं से युद्ध को तत्काल समाप्त करने और वार्ता व कूटनीति के जरिए मतभेदों को दूर करने की अपील की है।