Kangana Ranaut : इंदिरा गांधी पर हमारा भी अधिकार, वह सिर्फ राहुल गांधी की दादी नहीं : कंगना रनौत
अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियां बटोरी हैं। इंदिरा गांधी पर आधारित अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' के रिलीज से पहले कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर कई अहम बातें कहीं। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने कहा कि इंदिरा गांधी सिर्फ राहुल गांधी की दादी नहीं थीं, बल्कि वह पूरे देश की प्रधानमंत्री थीं।
कंगना ने इंदिरा गांधी की लोकप्रियता की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हुए कहा कि जिस तरह लोग मोदी जी को भगवान का अवतार मानते हैं, उसी तरह लोग इंदिरा गांधी को चंडी का अवतार मानते थे। उन्होंने कहा, "इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया... लोग उन्हें दुर्गा का अवतार कहते थे। यह पहली बार नहीं है कि किसी नेता को भगवान का अवतार माना गया हो।"
इंदिरा गांधी के जीवन से सीखने की बात कही
न्यूज चैनल ‘आज तक’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ना सिर्फ इंदिरा गांधी की आपातकाल को लेकर आलोचना की, बल्कि कई सकारात्मक बातें भी कहीं। कंगना ने कहा कि वह इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेती हैं। उन्होंने कहा, "इंदिरा गांधी ने दिखाया कि एक लोकप्रिय नेता भी अपने अहंकार और सत्ता का शिकार हो सकता है। यह मेरे लिए एक बड़ी सीख है।" कंगना ने इंदिरा गांधी की आलोचना के साथ-साथ उनके नेतृत्व की प्रशंसा भी की और कहा कि वह तीन बार देश की प्रधानमंत्री चुनी गईं, जो उनकी लोकप्रियता और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।
नेहरू-गांधी परिवार पर तीखी टिप्पणियां
कंगना रनौत अक्सर नेहरू-गांधी परिवार पर तीखे बयान देती रही हैं। इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने बॉलीवुड में परिवारवाद का मुद्दा उठाया है, तो क्या वह इंदिरा गांधी और राहुल गांधी को भी नेपोटिज्म की उपज मानती हैं? इस पर कंगना ने कहा कि इंदिरा गांधी को सिर्फ राहुल गांधी की दादी कहना गलत होगा। वह हमारे इतिहास की एक महत्वपूर्ण हस्ती हैं और पूरे देश की प्रधानमंत्री थीं।
आपातकाल की आलोचना
इंटरव्यू के दौरान कंगना ने इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की आलोचना भी की, लेकिन साथ ही कहा कि उन्हें इंदिरा गांधी के साहस और नेतृत्व की भी सराहना करनी चाहिए। कंगना ने कहा कि इंदिरा गांधी एक ऐसी शख्सियत थीं जिन्हें लोगों का प्यार और नफरत दोनों ही बराबर मिला।
कंगना की यह टिप्पणी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज से पहले आई है, जो इंदिरा गांधी के जीवन और उनके कार्यकाल पर आधारित है। कंगना ने अपने बयानों से यह स्पष्ट किया है कि वह इंदिरा गांधी को एक विवादास्पद लेकिन प्रभावशाली नेता मानती हैं, जिन्होंने देश के राजनीतिक परिदृश्य को काफी हद तक प्रभावित किया।