55 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा, आयुष्मान भारत योजना में दोगुना होगा इंश्योरेंस कवर !

केंद्र सरकार बजट 2024 में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना (PM-JAY) के तहत इंश्योरेंस कवर को दोगुना कर सकती है। अभी बीमा कवर की लिमिट 5 लाख रुपये है, जिसे 10 लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।
 

वेब डेस्क। केंद्र सरकार बजट 2024 में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना (PM-JAY) के तहत इंश्योरेंस कवर को दोगुना कर सकती है। अभी बीमा कवर की लिमिट 5 लाख रुपये है, जिसे 10 लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। इसका उद्देश्य कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज को कवर करना है, ताकि लोगों को अधिक वित्तीय सहायता मिल सके।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना (PM-JAY) के तहत बीमा राशि को 2023-24 से प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक करने का काम हो रहा है। इससे उन लोगों को लाभ हो सकता है जिनका इलाज 5 लाख से अधिक का होता है, जैसे कैंसर और पत्यारोपण जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए।

इस योजना के तहत फिलहाल कुल 55 करोड़ लोग शामिल हैं, जो 12 करोड़ परिवारों के बराबर हैं, और इसमें कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विस्तार हो रहा है। 2023 तक इस योजना के तहत लगभग 28.45 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं और सरकारी आंकड़ों के अनुसार इससे लोगों को बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा मिल रही है।

हालांकि अभी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना (PM-JAY) में इंश्योरेंस कवर की दोगुना करने की पुष्टि नहीं है। मगर बजट में इसमें कुछ बीमारियों को शामिल किए जाने की चर्चा है।

इन लोगों को लाभ देने की योजना

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत लाभार्थियों को दोगुना कर 100 करोड़ करने और किसान सम्मान निधि लाभार्थी, निर्माण श्रमिकों, गैर-कोयला खदान श्रमिकों और आशा कार्यकर्ताओं को लाभ देने की भी योजना बना रहा है।

कब लॉन्‍च हुई थी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना (PM-JAY)

सितंबर 2018 में आयुष्‍मान भारत योजना को पेश किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब वर्ग को स्वास्थ्य कवरेज देना है। आयुष्मान भारत के तहत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना या PM-JAY को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना के रूप में मान्यता प्राप्त है।