Budget 2023: भाषण के दौरान वित्त मंत्री की फिसली जुबान-जानें क्या कह गईं 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। भाषण के दौरान एक मौके पर वित्त मंत्री की जुबान फिसल गई, जिस पर संसद में विपक्ष की तरफ से काफी नारेबाजी भी हुई।
 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। भाषण के दौरान एक मौके पर वित्त मंत्री की जुबान फिसल गई, जिस पर संसद में विपक्ष की तरफ से काफी नारेबाजी भी हुई। दरअसल, वित्त मंत्री पुराने वाहनों की नीति को लेकर सरकार की योजना बता रही थीं।

इसी दौरान उन्होंने एक वाक्य- 'रिप्लेसिंग द ओल्ड व्हीकल' (पुराने वाहनों को हटाना) की जगह 'रिप्लेसिंग द ओल्ड पॉलिटिकल' यानी (पुरानी राजनीति को हटाना) बोल दिया।

Replacing the 'old political...?' 😋 #Budget2023 #BudgetSession #IndiaGDP #incometax #बजट2023#NirmalaSitharaman pic.twitter.com/a3Yc4QRyqN