Tejas Combat Aircraft: दुनिया देखेगी भारत के ‘तेजस’ की ताकत, सिंगापुर एयर शो में करेगा हवाई करतब

Tejas Singapore Air Show: सिंगापुर में एयर शो का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें स्वदेशी भारतीय लड़ाकू विमान तेजस भी हिस्सा ले रहा है। आसमान में गरजना करने के साथ तेजस भारत की ताकत दिखाएगा।

 

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का हल्का लड़ाकू विमान तेजस (Tejas Fighter Jet) सिंगापुर एयर शो में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह जानकारी भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने दी है। Indian Air Force ने कहा है कि स्वदेशी LCA Tejas Fighter Jet के साथ टीम सिंगापुर में पहुंच गई है। Tejas Fighter Jet सिंगापुर एयर शो (Singapore Air Show) के लिए बेडे़ में शामिल किया गया है। 


भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की एक 44 सदस्‍यीय टुकड़ी ‘सिंगापुर एयर शो- 2022' (Singapore Air Show) में भाग लेने के लिए आज सिंगापुर के चांगी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। इस एयर शो का आयोजन 15 से 18 फरवरी, 2022 तक किया जाएगा। सिंगापुर एयर शो (Singapore Air Show) एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है जो वैश्विक उड्डयन उद्योग को अपने उत्‍पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच उपलब्‍ध कराता है।


भारतीय वायु सेना विश्‍वभर के प्रतिभागियों के साथ स्‍वदेशी तेजस एमके-1 एसी (Tejas  MK-1AC) प्रस्‍तुत करेगी। तेजस विमान अपनी उत्‍कृष्‍ट हैंडलिंग विशेषताओं तथा गतिशीलता को प्रदर्शित करते हुए नीची ऊंचाई के ऐरोबैटिक्‍स को प्रदर्शित करते हुए दर्शकों को मंत्र मुग्‍ध कर देगा। एयर शो में भारतीय वायु सेना की प्रतिभागिता भारत को तेजस विमान को प्रदर्शित करने तथा आरएसएएफ (रॉयल सिंगापुर एयर फोर्स) तथा अन्‍य प्रतिभागी टुकड़ियों के साथ परस्‍पर संपर्क करने का अवसर प्रदान करती है।


एयर शो में कई स्वदेशी विमानों ने लिया हिस्सा
इससे पहले अतीत में भारतीय वायु सेना ने मलेशिया में लीमा-2019 और दुबई एयर शो-2021 जैसे एयर शो में हिस्सा लिया था, ताकि स्वदेशी विमानों का प्रदर्शन किया जा सके और एरोबेटिक टीमों का गठन किया जा सके। इससे पहले एयर शो के आयोजक एक्सपीरिया ने कहा था, ‘एकल जेट प्रदर्शन में सिंगापुर के आसमान में प्रभावशाली स्टंट और हवाई करतब दिखेंगे।’ एयर शो में चार वायु सेनाओं और दो वाणिज्यिक कंपनियों के आठ उड़ान प्रदर्शन और फ्लाईपास्ट कार्यक्रम होंगे। तेजस विमान ने पिछले साल नवंबर में दुबई एयर शो में भी हिस्सा लिया था।


फुर्तीला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है तेजस
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित तेजस एकल इंजन और बहु-भूमिका वाला अत्यंत फुर्तीला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है, जो हवाई क्षेत्र में उच्च-खतरे वाली स्थितियों में संचालन करने में सक्षम है। यह प्रमुख रूप से हवाई युद्ध और आक्रामक तरीके से हवाई सहायता मिशन में काम आने वाला विमान है और टोही अभियान को अंजाम देने एवं और पोत रोधी विशिष्टताएं इसकी द्वितीयक गतिविधियां हैं। आयोजकों ने कहा कि भारतीय वायुसेना के तेजस के अलावा, अमेरिकी सेना, इंडोनेशियाई एरोबैटिक टीम और सिंगापुर वायुसेना एयर शो में भागीदारी करेंगी।