नौकरी चाहिए तो 20 मार्च को जाएं सलूणी, भरे जाएंगे 350 पद

चम्बा। जिला रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा 20 मार्च को राजकीय महाविद्यालय सलूणी के परिसर में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान वर्धमान टेक्सटाइल्स लुधियाना व बद्दी, औरो टेक्सटाइल और जी4एस सिक्योर सोल्यूशन द्वारा 350 विभिन्न पदों के लिए युवक व युवतियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे।
 

चम्बा। जिला रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा 20 मार्च को राजकीय महाविद्यालय सलूणी के परिसर में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान वर्धमान टेक्सटाइल्स लुधियाना व बद्दी, औरो टेक्सटाइल और जी4एस सिक्योर सोल्यूशन द्वारा 350 विभिन्न पदों के लिए युवक व युवतियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे।

 

साक्षात्कार में 18 से 35 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवीं व बारहवीं निर्धारित की गई है। चयनित हुए युवाओं को 7,000 रुपए से 13,500 रुपए प्रशिक्षण भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर सुबह 11 बजे उपस्थित हो जाएं।

 

जिला रोजगार अधिकारी ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी आवेदकों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चम्बा के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर भी संपर्क किया जा सकता है।