कोरोना के बीच आधे अभ्यर्थियों ने ही दी HPAS की प्रारंभिक परीक्षा
RNN DESK। कोरोना संकट के बीच रविवार को हिमाचल में आयोजित एचएएस (HPAS) की प्रारंभिक परीक्षा में आधे ही अभ्यर्थी शामिल हुए। सुबह 51 फीसदी जबकि दोपहर को 48 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही HPAS परीक्षा में हिस्सा लिया। सुबह 48,375 में से कुल 24,814 अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठे। दूसरी परीक्षा के दौरान शाम को यह संख्या घटकर 23,421 ही रह गई। जिला शिमला में तीन, सोलन में दो और बिलासपुर-चंबा-कुल्लू में एक-एक कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी ने परीक्षा दी।
शिमला में चार और कांगड़ा में एक क्वारंटीन अभ्यर्थी ने भी परीक्षा में हिस्सा लिया। लोक सेवा आयोग ने कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों के लिए 5 कोविड सेंटरों और क्वारंटीन अभ्यर्थियों के लिए 2 क्वारंटीन केंद्रों में परीक्षा लेने का इंतजाम किया था। इसके अलावा प्रदेश भर में 260 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 10 जिलों के 48 उप मंडलों में परीक्षा का आयोजन हुआ। किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला में परीक्षा नहीं हुई।
परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी सुबह दोपहर
बिलासपुर 1354 1335
चंबा 1129 1116
कुल्लू 1351 1324
कांगड़ा 4439 4429
मंडी 3164 3095
सोलन 2575 2533
शिमला 4777 4620
सिरमौर 1623 1605
हमीरपुर 2859 1838
ऊना 1543 1526
थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही दिया गया प्रवेश
लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि रविवार को आयोजित परीक्षा में स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी नियमों का सख्ती से पालन किया गया है। बुखार-खांसी और जुकाम वाले अभ्यर्थियों को अलग बैठाया गया था। परीक्षा केंद्रों में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य किया गया था। विशेष परीक्षा केंद्रों में स्टाफ ने पीपीटी पहनकर सेवाएं दीं। रविवार को प्रशासनिक सेवा की दो परीक्षाएं थी। पहली परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 और दूसरी परीक्षा दोपहर बाद 2:00 से 4:00 तक ली गई।