ब्लॉक टाॅस्क फोर्स में बनी रणनीति, युवाओं को नशे से बचाना प्राथमिकता : मनोज कुमार
एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित ब्लॉक टास्क फोर्स मीटिंग में अभियान को जमीनी स्तर तक पहुँचने के लिए रणनीति बनाई गई। मीटिंग में नशे से बचाव के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सब से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
Jun 7, 2023, 17:54 IST
ऊना । नशा मुक्त ऊना अभियान की मुहिम बंगाणा ब्लॉक के जन जन में पहुंचाई जाएगी। एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित ब्लॉक टास्क फोर्स मीटिंग में अभियान को जमीनी स्तर तक पहुँचने के लिए रणनीति बनाई गई। मीटिंग में नशे से बचाव के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम ने नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सब से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
मनोज कुमार ने कहा कि नशे की समस्या चिंताजनक होती जा रही है। नशे से होने वाली मौतें विचलित करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं पर नशे का सबसे ज्यादा प्रभाव है। इसलिए नशा मुक्त अभियान के तहत किशोरों और युवाओं को नशे से बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मकसद युवाओं में जागरूकता के साथ-साथ बचाव के लिए कारगर कदम उठाना है। उन्होंने कहा इस अभियान के अंतर्गत योजनाबद्ध तरीके से युवाओं और किशोरों के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम निरन्तरता में चलाए जाएंगे ताकि किशोरों को सशक्त एवं जिम्मेदार बनाया जा सके।
एसडीएम ने बताया कि अभियान के तहत अंब ब्लाॅक के सभी स्कूलों में छठी क्लास से बाहरवीं क्लास के छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान को मिशन मोड में चलाया जाएगा और समुदाय के अलावा अभिभावकों से भी संवाद स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक में नशे से संबंधित उपचार सेवाओं का दायरा बढ़ाना भी अभियान का लक्ष्य है। अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों और ग्राम पंचायतों में भी टास्क फोर्स कमेटियों का गठन किया जाएगा जिससे हर स्तर पर सामुदायिक भागेदारी सुनिश्चित हो सके।
इससे पहले नशा मुक्त अभियान ऊना के रिसोर्स पर्सन विजय कुमार, पंकज पंडित, सतपाल और साहिल कुमार ने नशा मुक्त ऊना अभियान के लक्ष्यों और रणनीति के बारे में सभी प्रतिभागियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर बीएमओ डॉ नरेश शर्मा, बीड़ीओ सुरेन्द्र जेटली, एएसआई रविंदर कुमार और नरेश कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी विवेक कुमार, सीडीपीओ रूपेश कुमार, नायाब तहसीलदार रमन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।