वन मंजूरी से संबंधित विकास कार्यों के लिए आवश्यक कदम उठाएं अधिकारी : उपायुक्त

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग इत्यादि सहित ऊना जिला के विभिन्न क्षेत्रों में वन मंजूरी के लिए लंबित विकास कार्यों की प्रगति बारे विस्तृत चर्चा की गई। 
 

ऊना ।  वन मंजूरी से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों के लंबित मामलों के विषय में जिला मुख्यालय ऊना में बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग इत्यादि सहित ऊना जिला के विभिन्न क्षेत्रों में वन मंजूरी के लिए लंबित विकास कार्यों की प्रगति बारे विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में वन उपभोक्ता अधिनियम से संबंधित 11 तथा वन अधिकार अधिनियम से संबंधित 6 मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने बैठक में संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वन मंजूरी से संबंधित सभी मामलों को हल करवाने में सभी आवश्यक कदम उठाएं ताकि यथाशीघ्र विकास कार्यों का लाभ क्षेत्रवासियों को मिल सके। 
बैठक में उद्योग विभाग के  संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान, डीएफओ ऊना सुशील राणा, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रवीण कुमार, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता मेहर सिंह व अमनद्वीप सिंह, एसडीओ लोक निर्माण विभाग हरगोविंद कौशल तथा एसडीओ जल शक्ति विभाग नीरज कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।