ऊना में NAS के कर्मचारियों को किया सम्मानित
ऊना। उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने वीरवार को जीवीके ईएमआरआई 108 एंबुलेंस सेवा (GVK EMRI 108 Ambulance Service) के अंतर्गत तैनात चार कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इनमें ईएमटी सपना, ज्योति व विकास नंदा और पायलट निरंजन सिंह शामिल रहे।
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि जीवीके ईएमआरआई 108 एंबुलेंस सेवा मुश्किल वक्त में प्रदेशवाासियों के लिए आशा और विश्वास की एक सच्ची साथी और निःसंदेह वरदान साबित हुई है। उन्होंने बताया कि गत 11 वर्षों से 108 नेशनल एंबुलेंस सेवा 210 एंबुलेंस के साथ हिमाचल प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रही है।
डीसी ने बताया कि जिला ऊना में 9 एंबुलेंस के साथ यह सेवा संचालित की जा रही है। नेशनल एंबुलेंस सेवा (National Ambulance Service) के माध्यम से जिला में अब तक 51,112 आपातकालीन मामलों नागरिकों को सहायता और राहत उपलब्ध करवाई गई। इनमे 47926 चिकित्सा संबंधी, 2090 पुलिस संबंधी और 1096 अग्नि संबंधी मामले शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में अब तक लगभग 15.50 आपातकालीन मामलों में इस सेवा का प्रदेशवासियों को लाभ मिला है। इस दौरान जीवीके ईएमआरआई (GVK EMRI) के जिला प्रभारी पंकज शर्मा उपस्थित रहे।