जाली प्रमाण पत्र से नौकरी हासिल करने पर हरियाणा के युवक पर हिमाचल में केस दर्ज
ऊना। भारतीय डाक विभाग में जाली प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने के आरोप में हरियाणा के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी, साहिल कुमार, निवासी रोहतक, ने 98.5% अंकों का दावा करते हुए 2022 में उपमंडल अम्ब के डाकघर दियोली में बीओ पद के लिए यूआर श्रेणी के तहत आवेदन किया था।
यह भी पढ़ें ः- ...तो फिर हिमाचल में उपचुनाव होने वाले हैं, जानें सीएम सुक्खू के नौ विधायकों वाले बयान के मायने
घटनाक्रम:
- 25 अप्रैल 2022 को नियुक्ति।
- 1 सितंबर 2022 को नियुक्ति आदेश जारी।
- विभाग द्वारा दस्तावेजों की जांच।
- मैट्रिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।
- 12 जून 2023 को आरोपी ने पद से इस्तीफा दिया।
- विभाग द्वारा पुलिस में मामला दर्ज।
यह भी पढ़ें ः- ECI का बड़ा फैसला, हिमाचल उपचुनाव में तर्जनी नहीं मध्यम उंगली पर लगेगी स्याही, जानें वजह
विभाग की कार्रवाई:
- मैट्रिक प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए संबंधित बोर्ड को पत्र भेजा गया।
- शिमला सीओ की रिपोर्ट के आधार पर फर्जीवाड़ा का खुलासा।
- आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू।
यह भी पढ़ें ः- Himachal Summer Vacation : 22 जून से समर वेकेशन, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल
नियुक्ति के बाद, विभाग ने उनके दस्तावेजों की जांच शुरू की। जांच में, उनका मैट्रिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। इसके बाद, विभाग ने कुमार को बर्खास्त कर दिया और उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया। एसएचओ गौरव भारद्वाज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें ः- हिमाचल के जतिंद्र ने शुरू किया ऐसा बिजनेस, पांच साल में 20 करोड़ पहुंचा टर्नओवर
उधर, साहिल ने 12 जून, 2023 को अपनी घरेलू समस्या बताते हुए पद से इस्तीफा देने के लिए विभाग के पास आवेदन कर दिया, जिसे सक्षम अधिकारी द्वारा 1 जुलाई, 2023 को स्वीकार कर लिया गया। हैरानी की बात है कि सहायक सचिव व उपसचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद (उत्तर प्रदेश) को भेजी गई मैट्रिक सत्यापन काॅपी की रिपोर्ट को बोर्ड ने रिकॉर्ड के अनुसार उचित कहकर विभाग को भेज दिया, जबकि शिमला में सीओ की रिपोर्ट के अनुसार मैट्रिक प्रमाण पत्र नंबर 9710367 फर्जी पाया गया।
यह भी पढ़ें ः- मुख्यमंत्री ने ऊना व हरोली में 356.72 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए
विभाग ने शिमला स्थित सीओ की रिपोर्ट को सही ठहराते हुए उपरोक्त तथ्य व कानून के तहत दंडनीय पाए जाने के बाद भारत सरकार के डाक विभाग ने गलत तरीके से वेतन लाभ आदि अर्जित कर योग्य उम्मीदवारों के साथ कुठाराघात करने पर आरोपी के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। एसएचओ गौरव भारद्वाज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।